देश

World Cup 2023: वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी

World Cup 2023: चंडीगढ़ पुलिस की आरे से जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बिना परमिशन के स्क्रीन लगाने या इकट्ठा होने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। साथ ही आतिशबाजी पर भी प्रतिबंध जारी रहेगा।

FollowGoogleNewsIcon

World Cup 2023: 19 नवंबर को अहमदाबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर सभी राज्यों में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी बीच फाइनल मुकाबले को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने कहा है कि एडवाइजारी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चंडीगढ़ पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

चंडीगढ़ पुलिस की आरे से जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बिना परमिशन के स्क्रीन लगाने या इकट्ठा होने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक, सिर्फ परमिशन लेकर ही स्क्रीन या भीड़ इकट्ठा करके मैच देखने की अनुमति होगी।

पटाखे जलाने पर भी प्रतिबंध

पुलिस के मुताबिक, वर्ल्ड कप के बाद बड़ी संख्या में पटाखे भी जलाए जाते हैं। हालांकि, वायु प्रदूषण के मद्देनजर आतिशबाजी पर पाबंदी है। ऐसे में पुलिस ने मैच के दौरान या बाद में किसी तरह के पटाखे फोड़ने पर भी पाबंदी लगा दी है। इसके साथ ही एक जगह पर बेवजह पांच या उससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी।

End Of Feed