देश

Train Fire: हिसार-एक्सप्रेस और रायलसीमा एक्सप्रेस के डिब्बों में तिरुपति के पास लगी आग-Video

तिरुपति रेलवे स्टेशन के पास हिसार एक्सप्रेस और और रायलसीमा एक्सप्रेस के डिब्बों में आग लग गई वहीं पास से गुजर रही वंदे भारत ट्रेन को समय रहते रोक दिया गया।

FollowGoogleNewsIcon

तिरुपति रेलवे स्टेशन यार्ड में खड़ी हिसार एक्सप्रेस (Hisar Express) और रायलसीमा एक्सप्रेस के डिब्बों में आग लग गई। आग दोनों ट्रेनों के दो डिब्बों तक फैल गई, जबकि वे रेलवे यार्ड में खड़ी थीं। आग बुझाने का काम जारी है। रेलवे कर्मचारियों ने बाकी डिब्बों को सफलतापूर्वक अलग कर दिया, जिससे आगे कोई नुकसान नहीं हुआ। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

हिसार एक्सप्रेस और रायलसीमा एक्सप्रेस के डिब्बों में आग (फोटो: वीडियो ग्रैव)

आग की लपटें तेज़ी से फैलीं, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी। समानांतर ट्रैक से गुजर रही वंदे भारत ट्रेन समय पर रुक गई। यह घटना तिरुपति रेलवे स्टेशन के पास हुई आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं।

हिसार एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 04717) के दो डिब्बों में उस समय आग लग गई जब ट्रेन तिरुपति रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन पर खड़ी थी। गनीमत रही कि घटना के समय कोई यात्री उसमें सवार नहीं था।जब एक जनरल डिब्बे से घना धुआँ निकला, तो स्थानीय रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। अग्निशमन कर्मियों को तुरंत घटनास्थल पर तैनात किया गया।

End Of Feed