देश

हाईवे पर फिल्मी लूट: ड्राइवर ने इंजेक्शन से खुद को बेहोश कर रची लाखों की साजिश, क्राइम ब्रांच ने खोला राज

दिल्ली हाईवे पर 55 लाख की कॉपर स्क्रैप लूट का ड्रामा इंजेक्शन से रचा गया। क्राइम ब्रांच ने 48 घंटे में पर्दाफाश कर दिया कि पीड़ित बना ड्राइवर ही असली मास्टरमाइंड था।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Crime: दिल्ली के हाईवे पर हुई एक हैरतअंगेज वारदात ने सभी को चौंका दिया। कॉपर स्क्रैप से भरा ट्रक अचानक गायब हो गया और ड्राइवर को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। शुरुआती कहानी में यह एक फिल्मी स्टाइल हाईवे लूट का मामला लग रहा था, लेकिन दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने महज 48 घंटे में असली सच उजागर कर दिया।

फ़ोटो क्रेडिट - क्राइम ब्रांच, दिल्ली पुलिस

घटना कैसे हुई?

शिकायतकर्ता मनीष कुमार ने बताया कि वह करीब 6000 किलो कॉपर स्क्रैप, जिसकी कीमत लगभग 55 लाख रुपये थी, ट्रक से लेकर जा रहा था। सिग्नेचर ब्रिज पार करने के बाद अचानक एक स्विफ्ट कार ने ट्रक रोका। कार सवार खुद को बैंक अधिकारी बताकर किस्त बकाया होने की बात कहने लगे। इसी बीच दो लोग ट्रक में चढ़ गए और मनीष को इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया। होश आने पर न ट्रक था, न माल।

जांच में हुआ बड़ा खुलासा

क्राइम ब्रांच ने 200 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले और कई कॉल रिकॉर्ड्स की जांच की। इसी दौरान पुलिस को शक हुआ कि कहीं यह लूट ड्राइवर की कहानी तो नहीं। जब मनीष से सख्ती से पूछताछ हुई तो राज खुला, असल में वही इस साजिश का मास्टर प्लानर था। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नकली लूट की पूरी कहानी रची थी।

End Of Feed