देश

'पिता की जान बच सकती थी...', वित्त मंत्रालय के अधिकारी की सड़क हादसे में मौत, बेटे ने अस्पताल को ठहराया जिम्मेदार

वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह की धौला कुआं के निकट एक तेज रफ्तार BMW कार से टक्कर के बाद सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बेटे नवनूर सिंह ने कहा कि अगर उनके पिता को बचाया जा सकता था।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Navjot Singh road accident: दिल्ली के धौला कुआं में हुई BMW कार से दुर्घटना में जान गंवाने वाले नवजोत सिंह (वित्त मंत्रालय में कार्यरत थे) के बेटे नवनूर सिंह ने कहा कि अगर उनके पिता को बचाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि अगर पिता को 20 किलोमीटर दूर स्थित किसी अस्पताल, जहां पर्याप्त सुविधाएं नहीं थीं, उसके बजाय दुर्घटनास्थल के पास किसी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया जाता, तो उनकी जान बच सकती थी।

दिल्ली में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले वित्त मंत्रालय के अधिकारी के बेटे नवनूर सिंह (Photo- ANI)

उन्होंने ANI को बताया, 'मुझे एक फैमिली फ्रेंड का फोन आया जिसने मुझे दुर्घटना के बारे में बताया और बताया कि मेरे माता-पिता GTB नगर के न्यूलाइफ अस्पताल में भर्ती हैं।'

बेटे नवनूर ने उठाए सवाल

नवनूर ने आगे कहा, 'दुर्घटना दोपहर लगभग एक या डेढ़ बजे हुई, BMW चला रही एक लड़की ने मेरे माता-पिता की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जरूर कुछ गड़बड़ थी, उन्हें 20 किलोमीटर दूर एक अस्पताल ले जाया गया, जहां कोई सुविधा नहीं थी... मेरे पिता को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, लेकिन वहां के लोगों ने कहा कि दुर्घटना के तुरंत बाद इतनी जल्द मौत नहीं होती... धौला कुआं और AIIMS के पास भी कई सुपरस्पेशलिटी अस्पताल हैं, अगर उन्हें वहां भेजा जाता, तो उन्हें बचाया जा सकता था।'

End Of Feed