देश

Excise Policy Case: सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने के अगले दिन ही ईडी ने भेजा समन, 21 मार्च को पेश होने को कहा

ED Summons Kejriwal Latest News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति धन शोधन मामले में 21 मार्च को पेश होने के लिए नया समन जारी किया है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने जी है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट एसीएमएम ने दिल्ली के केजरीवाल को जमानत दी थी।

FollowGoogleNewsIcon

Arvind Keriwal in Trouble: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन जारी किया है। केजरीवाल बीते शनिवार को ही दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट एसीएमएम ने 15,000 रुपये और 1 लाख रुपये की जमानत पर जमानत दी थी। जमानत मिलने के अगले ही दिन केजरीवाल को झटका लग गया।

अरविंद केजरीवाल क्या 21 मार्च को होंगे पेश?

केजरीवाल को 21 मार्च को पेश होने के लिए कहा

ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर आने वाली 21 तारीख को पेश होने के लिए कहा है। दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 (कथित आबकारी घोटाले) मामले में अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच में प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को नौवां समन जारी किया है और उन्हें 21 मार्च को जांच में शामिल होने के लिए कहा है।

सीएम केजरीवाल को अदालत से मिली थी राहत

इससे एक दिन पहले ही दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट एसीएमएम ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 15,000 रुपये और 1 लाख रुपये की जमानत पर जमानत दे दी। केजरीवाल के खिलाफ ईडी की दो शिकायतों पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी किया था। कोर्ट ने दोनों मामलो मे 15-15 हजार के निजी मुचलके और 1-1 लाख की श्योरिटी पर जमानत दी है।

End Of Feed