देश

चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड का नया डेटा किया अपलोड, सुप्रीम कोर्ट ने आज तक की दी थी डेडलाइन

Electoral Bonds: चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा नया डेटा अपनी वेबसाइड पर अपलोड किया है। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि चुनावी बांड पर सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से डिजीटल रूप में प्राप्त डेटा को वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Electoral Bonds: चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा नया डेटा अपनी वेबसाइड पर अपलोड किया है। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि चुनावी बांड पर सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से डिजीटल रूप में प्राप्त डेटा को वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह डेटा 14 मार्च को अपलोड हुए डेटा से कितना अलग है।

चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड का नया डेटा अपलोड किया

बता दें, चुनाव आयोग को ने जो डेटा वेबसाइट पर अपलोड किया है, वो राजनीतिक दलों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में सील्ड कवर लिफाफे में जमा किया गया था। यह वह आंकड़ा है, जो चुनाव आयोग को कल ही सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से मिला था। कोर्ट ने यह डेटा 17 मार्च शाम 5 बजे तक अपलोड करने का आदेश दिया था। इसके साथ ही कोर्ट ने इस डेटा को डिजिटल फॉर्म में अपने पास रख लिया है।

14 मार्च को भी अपलोड किया था डेटा

बता दें, चुनाव आयोग ने 14 मार्च को भी चुनावी बॉन्ड से जुड़ा डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया था। यह डेटा एसबीआई की ओर से उसे सौंपा गया था। आयोग ने 14 मार्च को अपनी वेबसाइट पर 763 पेजों की दो लिस्ट अपलोड की थी। इसमें एक में बॉन्ड खरीदने वालों की जानकारी थी, दूसरी लिस्ट में उन राजनीतिक दलों के नाम थे, जिन्हें बॉन्ड मिले हैं। हालांकि, इस डेटा में यह जानकारी नहीं थी कि किस कंपनी ने किस राजनीतक दल को चंदा दिया।

End Of Feed