देश

मोदी सरकार ने पेश किया 'कुर्सी बचाओ' बजट; राहुल गांधी ने लगाए 3 गंभीर आरोप

Budget 2024: राहुल गांधी ने मोदी सरकार के आम बजट 2024 को “कुर्सी बचाओ” बजट करार देते हुए तीन गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि वित्त मंत्री ने कांग्रेस के पिछले बजट और घोषणापत्र को कॉपी पेस्ट किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट 2024 पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए।

FollowGoogleNewsIcon

Rahul Gandhi on Budget 2024: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार ने ‘‘कुर्सी बचाओ’’ बजट पेश किया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी को खुश करने के लिए दूसरे राज्यों की कीमत पर खोखले वादे किए गए हैं। उन्होंने यह दावा भी किया कि यह बजट कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र और पिछले कुछ बजट की नकल है। राहुल ने मोदी सरकार पर 3 गंभीर आरोप लगाए।

बजट 2024 पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया।

सरकार ने पेश किया 'कुर्सी बचाओ' बजट: राहुलपहला आरोप- सहयोगियों को खुश करना: अन्य राज्यों की कीमत पर उनसे खोखले वादे।

दूसरा आरोप- मित्रों को खुश करना: एए को लाभ लेकिन आम भारतीयों को कोई राहत नहीं।

तीसरा आरोप- कॉपी और पेस्ट: कांग्रेस का घोषणापत्र और पिछले बजट।

End Of Feed