NEET-UG: फिजिक्स के एक सवाल पर आई सुप्रीम कोर्ट में विचित्र स्थिति, करना पड़ा विशेषज्ञों की समिति का गठन

NEET-UG पर सुनवाई
NEET-UG Hearing: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के एक प्रोफेसर ने सोमवार को कहा कि नीट-यूजी 2024 परीक्षा (NEET-UG Exam) में पूछे गए भौतिकी के एक विवादास्पद प्रश्न का केवल एक ही सही उत्तर था, दो नहीं, जिसकी वजह से सर्वोच्च न्यायालय ने गतिरोध को हल करने के लिए आईआईटी-दिल्ली को विशेषज्ञों की एक समिति गठित करने का निर्देश दिया है। प्रश्नपत्र लीक और अन्य अनियमितताओं के कारण विवादों में घिरी नीट-यूजी (NEET-UG) की परीक्षा दोबारा कराने की मांग वाली याचिकाओं समेत कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिनभर चली सुनवाई के दौरान न्यायालय को भौतिकी के एक प्रश्न को लेकर विचित्र स्थिति का सामना करना पड़ा।
तर्क दिया गया कि प्रश्न के दो सही उत्तर थे
यह तर्क दिया गया कि प्रश्न के दो सही उत्तर थे और जिन परीक्षार्थियों ने दो सही उत्तरों में से एक उत्तर दिया था, उन्हें चार अंक दिए गए। कुछ वकीलों ने यह भी कहा कि अभ्यर्थियों के तीन समूह थे, जिनमें से एक समूह को सही उत्तर के लिए माइनस पांच अंक मिले, दूसरे समूह को एक अन्य सही उत्तर के लिए चार अंक मिले, तथा तीसरे समूह में वे लोग शामिल थे, जिन्होंने या तो जानकारी के अभाव में या फिर नकारात्मक अंक मिलने के डर से सवाल छोड़ दिया था। प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया गया कि इससे सफल परीक्षार्थियों की मेरिट सूची पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा।
विशेषज्ञों की टीम गठित की गई
इस विवाद के कारण अदालत ने आईआईटी-दिल्ली के निदेशक को तीन विषय विशेषज्ञों की एक टीम गठित करने को कहा। इस विवादास्पद प्रश्न पर दिल्ली विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर और आईआईटी, मद्रास के पूर्व छात्र नवीन गौड़ से प्रतिक्रिया मांगी गई। प्रश्न में लिखा है: “नीचे दो कथन दिए गए हैं: कथन 1: परमाणु विद्युत रूप से न्यूट्रल होते हैं क्योंकि उनमें समान संख्या में धनात्मक और ऋणात्मक आवेश होते हैं। कथन 2: प्रत्येक तत्व के परमाणु स्थिर होते हैं और अपने विशिष्ट स्पेक्ट्रम का उत्सर्जन करते हैं।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें:
(1) कथन 1 गलत है लेकिन कथन 2 सही है।
(2) कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं।
(3) कथन 1 और कथन 2 दोनों गलत हैं।
(4) कथन 1 सही है लेकिन कथन 2 गलत है।
दयाल सिंह कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर गौड़ ने कहा कि विकल्प चार ही एकमात्र सही उत्तर है। यह स्पष्ट रूप से शीर्ष अदालत में प्रस्तुत किए गए उन तर्कों के विपरीत है कि दो सही उत्तर थे। शीर्ष अदालत मंगलवार को इस प्रश्न पर आईआईटी-दिल्ली के तीन विशेषज्ञों की रिपोर्ट का अवलोकन करेगी। (पीटीआई-भाषा इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited