देश

काटजू के आंख मारने वाले बयान पर बढ़ा बवाल, सुप्रीम कोर्ट की महिला वकीलों ने पूर्व जज के खिलाफ खोला मोर्चा

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि इस बार महिला वकील को लेकर की गई एक टिप्पणी पर उनका विरोध शुरू हो गया है।

FollowGoogleNewsIcon

सुप्रीम कोर्ट वूमन लॉयर्स एसोसिशन ने पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू द्वारा दिए गए आपत्तिजनक और महिला विरोधी बयान की कड़ी आलोचना की है। काटजू ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कमेंट करते हुए कहा था कि महिला वकील जज को आंख मारकर मनमाफिक आदेश हासिल कर सकती हैं।

1001699714.jpg

एसोसिएशन ने अपने बयान में कहा कि ऐसी टिप्पणियां न सिर्फ अपमानजनक हैं बल्कि हर महिला वकील की गरिमा, प्रतिष्ठा, योग्यता, ईमानदारी और पेशेवर पहचान पर सीधा हमला करती हैं। संघ के अनुसार यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुप्रीम कोर्ट का एक पूर्व न्यायाधीश, जिसे संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने की जिम्मेदारी दी गई थी, वह महिला वकीलों की मेहनत और योग्यता का मजाक उड़ाते हुए भेदभावपूर्ण शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है।

महिला वकील संघ ने कहा कि इस तरह के बयान न केवल महिला वकीलों का अपमान करते हैं बल्कि न्याय व्यवस्था की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़ा करते हैं और समाज में पुरानी गलत धारणाओं को बढ़ावा देते हैं। एक पूर्व न्यायाधीश की ओर से आया यह बयान निंदनीय है और संवैधानिक पद की गरिमा के खिलाफ है।

End Of Feed