देश

संसद भवन की सुरक्षा में चूक : संसद की दीवार कूदने की कोशिश कर रहा शख्स हिरासत में, सूरत से भदोही के लिए निकला था आरोपी

दिल्ली स्थित देश का संसद भवन परिसर काफी संवेदनशील और वीआईपी जगह है। यहां पर सुरक्षा में सेंध लगने का मतलब देश की सुरक्षा में सेंध लगना है। उत्तर प्रदेश का एक एक व्यक्ति आज सुबह रेलभवन की तरफ से दीवार फांदकर संसद भवन परिसर में घुसने के प्रयास में पकड़ा गया।

FollowGoogleNewsIcon

लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले संसद भवन की सुरक्षा में आज एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है। आज यानी शुक्रवार 22 अगस्त की सुबह एक व्यक्ति पेड़ के सहारे संसद भवन परिसर में कूदने की कोशिश कर रहा था। हालांकि, कूदने की कोशिश कर रहे शख्स को CISF ने पकड़ लिया।

नई संसद भवन

घटना आज यानी शुक्रवार 22 अगस्त की सुबह हुई, जब एक व्यक्ति संसद भवन परिसर की दीवार फांदकर परिसर के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह रेलभवन की तरफ से दीवार फांदकर संसद भवन परिसर में कूदने का प्रयास कर रहा था।

आरोपी से पूछताछ की जा रही है। लोकसभा सेक्रेटरी जनरल और सुरक्षा अधिकारियों ने संसद भवन की सिक्योरिटी में हुई चूक की जानकारी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को दी है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज सुबह 5.50 बजे CISF और दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर की दीवार के पास से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। जिस समय उस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, तब वह परिसर की दीवार फांदने की कोशिश कर रहा था। इस व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय राम कुमार बिंद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोप मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है और इस संबंध में आग की जांच की जा रही है।

End Of Feed