देश

Manipur Violence: मणिपुर में आठ सितंबर को अगवा पूर्व सैनिक का मिला शव

manipur violence update: मारे गए पूर्व सैनिक के बेटे थांगमिनलुन माटे ने कांगपोकपी जिले के गमनोम सापरमेना पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें दावा किया गया कि उनके पिता का संदिग्ध उग्रवादियों ने उस समय अपहरण कर लिया, जब वह रविवार को शांतिपुर में घरेलू सामान खरीदने गए थे।

FollowGoogleNewsIcon

manipur violence update: मणिपुर के शांतिपुर इलाके में आठ सितंबर को संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा अगवा किए गए सेना के सेवानिवृत्त एक जवान का शव तलाशी के बाद सोमवार को मिला। एक पुल‍िस अधिकारी ने यह जानकारी दी।पुलिस अधिकारी ने बताया कि लिमलाल माटे का शव सोमवार को इंफाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों के बीच एक सीमांत क्षेत्र में मिला।हालांकि, पुलिस ने अभी तक मौत का विवरण नहीं दिया है।

फाइल फोटो

थांगमिनलुन माटे ने एफआईआर में कहा, 'आज (सोमवार) मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि मेरे पिता की फुमलोउ क्षेत्र में हत्या कर दी गई।' उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।कुकी समुदाय के स्थानीय लोगों ने बताया कि सेना के पूर्व हवलदार माटे कांगपोकपी जिले के मोटबुंग गांव के निवासी थे और रविवार को गलती से कार चलाते हुए बफर जोन पार कर सेकमाई क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे। संदेह जताया जा रहा है क‍ि मेट की हत्या की गई है।

End Of Feed