देश

जब पहलगाम में चल रही थीं गोलियां, यूरोप में छुट्टी मना रहे थे ठाकरे... मिलिंद देवड़ा का उद्धव पर निशाना

मुंबई से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य रह चुके देवड़ा ने लिखा, धरतीपुत्रों से लेकर भारत के पर्यटकों तक...ठाकरे कितने गिर गए हैं। जब पहलगाम में गोलियां चल रही थीं, तब वे यूरोप में छुट्टियां मना रहे थे।

FollowGoogleNewsIcon

Deora Mocks Uddhav: शिवसेना के सांसद मिलिंद देवड़ा ने रविवार को उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पहलगाम में गोलियां चल रही थीं तब ठाकरे यूरोप में छुट्टियां मना रहे थे। देवड़ा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इसके विपरीत, शिवसेना प्रमुख एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों की मदद की। मुंबई से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य रह चुके देवड़ा ने लिखा, धरतीपुत्रों से लेकर भारत के पर्यटकों तक...ठाकरे कितने गिर गए हैं। जब पहलगाम में गोलियां चल रही थीं, तब वे यूरोप में छुट्टियां मना रहे थे। महाराष्ट्र दिवस पर वह बिना कुछ कहे गायब हो गए। कोई बयान नहीं। कोई एकजुटता नहीं...।

मिलिंद देवड़ा का उद्धव ठाकरे पर निशाना

उद्धव पर निशाना, शिंदे की तारीफ

उन्होंने कहा कि शिंदे ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया, पीड़ितों के साथ खड़े रहे और हमारे नायकों को सम्मानित किया। उनका इशारा दक्षिण कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद फंसे पर्यटकों को वापस लाने की उपमुख्यमंत्री की पहल की ओर था। देवड़ा ने चुटकी लेते हुए कहा कि महाराष्ट्र को छुट्टियों पर जाने वाले अंशकालिक नेताओं की नहीं, बल्कि ड्यूटी पर तैनात योद्धाओं की जरूरत है। शिवसेना के सूत्रों के अनुसार, ठाकरे परिवार के रविवार को अपनी छुट्टियों से वापस आने की उम्मीद है।

शिंदे ने आदिल शाह के परिवार को दिए 5 लाख रुपये

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने आतंकवादी हमले में पर्यटकों की जान बचाने का प्रयास करने वाले सैयद आदिल हुसैन शाह के परिवार को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी। खच्चर सेवा मुहैया कराने वाले आदिल शाह ने पहलगाम आतंकवादी हमले के दौरान पर्यटकों को बचाते हुए अपनी जान दे दी थी। वह अपने परिवार में कमाने वाले एकमात्र सदस्य थे। आदिल शाह दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में पर्यटकों को खच्चर की सवारी कराकर अपनी आजीविका चलाते थे, जहां 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।

End Of Feed