देश

पाकिस्तान के मिसाइल अटैक की कोशिश के बाद भारतीय नौसेना ने अरब सागर में ऑपरेशन शुरू किया

पाकिस्तान ने गुरुवार 8 मई की रात जम्मू और जैसलमेर सहित देश के कई शहरों में मिसाइल हमले की कोशिश की। लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उसकी मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। अब खबर है कि अरब सागर से भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के साथ ही देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी मिसाइल अटैक की कोशिश की गई है। हालांकि, पाकिस्तान की इस ना'पाक' कोशिश को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400ने इन कोशिशों को नाकाम कर दिया। भारत ने पाकिस्तान की इस हरकत का जबाव बॉर्डर पर और वायुसेना के जरिए तो दिया ही। साथ ही सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारतीय नौसेना ने भी अरब सागर में अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

अरब सागर से भारतीय नौसेना का पाकिस्तान पर हमला

सूत्रों के अनुसार भारतीय नौसेना ने शुक्रवार तड़के पाकिस्तान के अलग-अलग ठिकानों पर अरब सागर से ही हमला बोल दिया। अरब सागर में भारत का INS विक्रांत भी खड़ा है, जो पाकिस्तान में तबाही लाने के लिए काफी है।

एक तरफ भारतीय सेना अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर व LoC पर पाकिस्तान को सबक सबक सिखा रही है, दो दूसरी तरफ भारतीय वायु सेना ने लाहौर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद सहित कई शहरों पर आग बरसाई। तीसरी तरफ भारतीय नेवी ने अरब सागर से पाकिस्तान में तबाही की शुरुआत कर दी है।

End Of Feed