देश

चुनाव चिह्न से नहीं शरद पवार से है NCP की पहचान, Times Now से Exclusive बातचीत में बोले रोहित पवार

Maharashtra NCP Crisis: टाइम्स नाउ नवभारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में रोहित ने एनसीपी पर खड़े संकट पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा, अजित पवार की बगावत के बाद परिवार में गुस्सा और नाराजगी का माहौल है। हम सभी शॉक में हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल मचा हुआ है। अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार की पार्टी NCP पर सियासी संकट खड़ा हो गया है। डर है कि एनसीपी का चुनाव चिह्न भी अजित पवार के पास जा सकता है। ऐसे में पवार फैमिली की तीसरे पीढ़ी के नेता विधायक रोहित पवार ने कहा है NCP की पहचान चुनाव चिह्न से नहीं, बल्कि शरद पवार के चेहरे से है।

शरद पवार व रोहित पवार

टाइम्स नाउ नवभारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में रोहित ने एनसीपी पर खड़े संकट पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा, अजित पवार की बगावत के बाद परिवार में गुस्सा और नाराजगी का माहौल है। हम सभी शॉक में हैं। उन्होंने कहा, प्रतिभा दादी (शरद पवार की पत्नी) को भी उतना ही बुरा लगा है, जितना किसी भी मां को लगेगा।

पवार साहब के साथ पूरी जनता

रोहित पवार ने कहा, 2019 की शपथ के बाद अजित दादा को पार्टी से इसलिए नहीं निकला गया, क्योंकि तब तक तो विश्वास था कि सबकुछ सही हो जाएगा। उन्होंने कहा, शरद पवार के साथ पूरी जनता खड़ी है। विधायकों के आंकड़ों पर उन्होंने कहा, अब कितने विधायक साथ हैं, कितने नहीं... ये आज नहीं बता सकते। उन्होंने बताया, कल दोपहर एक बजे मीटिंग में सभी नेताओं, पदाधिकारियों को बुलाया गया है। तब देखते हैं क्या होता है। हमें शक्ति प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है।

End Of Feed