देश

'बंगाल में BJP का एक भी विधायक नहीं होगा, करारी हार होगी', भगवा पार्टी पर भड़कीं TMC सुप्रीमो ममता

विधानसभा में ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा बांग्ला भाषी लोगों के खिलाफ है। उन्होंने आगे कहा कि एक समय ऐसा भी आएगा जब बंगाल में भाजपा का कोई विधायक नहीं होगा। 'भाषायी आतंकवाद' करने वाली कोई भी पार्टी बंगाल में जीत नहीं सकती।

FollowGoogleNewsIcon

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला। विधानसभा में ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा बांग्ला भाषी लोगों के खिलाफ है। उन्होंने आगे कहा कि एक समय ऐसा भी आएगा जब बंगाल में भाजपा का कोई विधायक नहीं होगा। 'भाषायी आतंकवाद' करने वाली कोई भी पार्टी बंगाल में जीत नहीं सकती।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। तस्वीर-PTI

भाजपा की होगी करारी हार-ममता

ममता ने कहा, 'बंगालियों का उत्पीड़न करने के लिए मैं भाजपा की निंदा करती हूं। जल्द ही एक समय ऐसा आएगा जब बंगाल में भाजपा का एक भी विधायक नहीं होगा। बंगाल के लोग ही उसे सबक सिखाएंगे। भाजपा की करारी हार होगी। बंगाल में बंगालियों के खिलाफ भाषायी आतंक फैलाने वाली कोई भी पार्टी जीत नहीं सकती।' टीएसमी सुप्रीमो ने आगे भाजपा को 'वोट चोर' और 'भ्रष्ट' पार्टी बताया।

भाजपा विधायकों ने ममता का विरोध किया

उन्होंने कहा कि 'भाजपा एक राष्ट्रीय अपमान है और मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हूं।' बता दें कि देश भर में बंगाली भाषी लोगों के खिलाफ कथित हमले की घटनाओं की निंदा करने के लिए टीएमसी ने 190 के तहत सदन में प्रस्ताव पेश किया था। इस प्रस्ताव पर ममता जब बोल रही थीं तो भाजपा विधायकों ने उनका विरोध करते हुए नारेबाजी की। इस हंगामे की वजह से सुवेंदु अधिकारी और अग्निमित्रा पॉल को निलंबित किया गया।

End Of Feed