देश

'सिर्फ 3 घंटे का दौरा, क्या यही राजधर्म है', PM मोदी के मणिपुर दौरे पर खड़गे ने उठाए सवाल; अमित शाह को लेकर क्या कहा?

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे पर तीखी आलोचना की है। खड़गे ने कहा कि पीएम का इम्फाल और चुराचांदपुर में तीन घंटे का दौरा संवेदना नहीं, बल्कि प्रतीकात्मकता और अपमान है। खड़गे का कहना है कि पीएम का दौरा माफी या पछतावे का संकेत नहीं, बल्कि केवल पीड़ितों की चोट पर भव्य स्वागत समारोह है। उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि उनके अपने शब्दों में राजधर्म कहाँ है।

FollowGoogleNewsIcon

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे पर टिप्पणी की है। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का यह दौरा जनता के प्रति संवेदनहीनता का उदाहरण है। खड़गे ने कहा कि पीएम का इम्फाल और चुराचांदपुर में तीन घंटे का दौरा न तो सहानुभूति है और न ही संवेदनशीलता, बल्कि यह केवल प्रतीकात्मकता और अपमान है।

पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर खड़गे ने उठाए सवाल।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

खड़गे ने अमित शाह पर भी साधा निशाना

खड़गे ने बताया कि मणिपुर में 864 दिन से हिंसा जारी है, जिसमें लगभग 300 लोग मारे गए, 67,000 लोग विस्थापित और 1,500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सभी समुदायों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों में अयोग्यता और निष्क्रियता दिखाई, और राष्ट्रपति शासन लगाकर वास्तविक परिस्थितियों को जनता से छिपाया गया।

46 बार विदेश गए, लेकिन मणिपुर नहीं आए पीएम मोदी: खड़गे

End Of Feed