देश

नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में जाना हुआ आसान, PM मोदी ने 3 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी; पहली बार आईजोल से जुड़ा रेल मार्ग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर दौरे की शुरुआत मिजोरम की राजधानी आइजोल से की, जहां उन्होंने 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने सैरांग–दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, सैरांग–गुवाहाटी एक्सप्रेस और सैरांग–कोलकाता एक्सप्रेस समेत नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

FollowGoogleNewsIcon

PM Modi In Manipur: पूर्वोत्तर भारत के लिए शनिवार का दिन बेहद खास है। पीएम मोदी आज मिजोरम की राजधानी आइजोल के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने आज 9000 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। वहीं, उन्होंने तीन नई एक्सप्रेस ट्रेनों, सैरांग (आइजोल)-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) राजधानी एक्सप्रेस, सैरांग-गुवाहाटी एक्सप्रेस और सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस को भी हरी झंडी पीएम मोदी एक और ट्रेन को हरी झंडी दिखाया। यह ट्रेन सैरंग से गुवाहाटी के बीच चलेगी।

पीएम मोदी ने आज 9000 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।(फोटो सोर्स: ANI)

बता दें कि पीएम मोदी 13 से 15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे। इस दौरान वे करीब 71,850 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

15 सितंबर को बिहार भी जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को ही बिहार का भी दौरा करेंगे और दोपहर लगभग 2:45 बजे पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वे पूर्णिया में लगभग 36,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।

End Of Feed