देश

PM Modi को जापान के दारुमा-जी मंदिर के मुख्य पुजारी से मिली 'दारुमा' गुड़िया, जानें इसका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व

प्रधानमंत्री आज सुबह दो दिवसीय यात्रा पर जापान की राजधानी तोक्यो पहुंचे। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार और शुल्क नीतियों को लेकर अमेरिका के साथ भारत के संबंधों में तनाव है।

FollowGoogleNewsIcon

प्रधानमंत्री मोदी ने जापान यात्रा के दौरान दारुमा-जी मंदिर के मुख्य पुजारी रेव सीशी हिरोसे से मुलाकात की, जो उनके जापान दौरे की एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक घटना रही। इस अवसर पर मुख्य पुजारी ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पारंपरिक 'दारुमा' गुड़िया भेंट की, जो जापान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक प्रतीकों में से एक है।

पीएम मोदी को दारुमा-जी मंदिर के मुख्य पुजारी ने भेंट की 'दारुमा' गुड़िया (फोटो- IANS)

एक विशिष्ट सांस्कृतिक चिन्ह

दारुमा गुड़िया जापान का एक विशिष्ट सांस्कृतिक चिन्ह है, जो बौद्ध धर्म के जेन संप्रदाय के संस्थापक बोधिधर्म, जिन्हें दारुमा दैशी भी कहा जाता है, पर आधारित है। यह गुड़िया दृढ़ता, संकल्प और सौभाग्य का प्रतीक मानी जाती है। दारुमा गुड़िया का एक अनोखा चलन है कि जब कोई लक्ष्य निर्धारित किया जाता है, तो उसकी एक आंख को रंगा जाता है और जब वह लक्ष्य पूरा हो जाता है, तो दूसरी आंख भी रंगी जाती है। इस परंपरा के माध्यम से यह संदेश दिया जाता है कि जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाइयां आएं, ‘सात बार गिरो, आठ बार उठो’ की भावना से हार नहीं माननी चाहिए। दारुमा गुड़िया का गोल आधार इसे गिरने पर भी खुद से उठने में सक्षम बनाता है, जो संघर्ष और पुनरुत्थान का प्रतीक है।

End Of Feed