केदारनाथ हाईवे हुआ खतरनाक, मंदाकिनी के कटाव से सड़क के बीच में पड़ी बड़ी दरार; लैंडस्लाइड में कई लापता, रेस्क्यू जारी
उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। कल रात रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटने से काफी नुकसान पहुंचा है। छेनागाड़ से 20 पीछे सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रसत हो गया है, जिसके कारण राहत व बचाव टीम पैदल ही इस कार्य के लिए निकल पड़ी है। इस बीच केदारनाथ हाईवे पर विजयनगर में मंदाकिनी नदी में काफी तेज बहाव है, जिसके चलते नदी का कटाव बढ़ गया है और इससे केदारनाथ हाईवे पर लंबी दरार देखने को मिल रही है।
केदारनाथ हाईवे पर कई जगह भारी भूस्खलन भी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा यहां से बहने वाली मंदाकिनी नदी में तेज बहाव के चलते कटाव भी बढ़ गया है। इसके कारण सड़क लगातार नदी में समाती जा रही है। इधर जिले के बसुकेदार तहसील में तालजामण क्षेत्र के अंदर्गत गधेरे के दूसरे छोर पर असुरक्षित क्षेत्र में फंसे हुए लोगों को एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही है।
ये भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग में Landslide से भयावह नजारा, उत्तरकाशी में भागीरथी में बनी झील दे रही तबाही के संकेत
इधर मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार 29 अगस्त के लिए रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून और बागेश्वर जिलों में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। उधर टिहरी के बूढ़ा केदार क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद खादी तबाही देखने को मिल रही है। यहां जगह-जगह सड़कें टूटी हुई हैं, नदियों का स्तर बढ़ गया है लगातार पहाड़ दरक रहे हैं।
भारी बारिश के चलते अलकनंदा और पिंडर नदियां उफान पर हैं, जिससे कर्णप्रयाग और थराली में हाई अलर्ट जारी किया गया है। नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम शुरू कर दिए हैं।
अलकनंदा और पिंडर नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। चमोली जिले में लगातार बारिश जारी है, जिससे अलकनंदा नदी और पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और नदियों-नालों के किनारे न जाने की अपील की है। आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और राहत बचाव कार्य के लिए तैयार किया गया है। स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
रुद्रप्रयाग में 8 लोग लापता
बाद रुद्रप्रयाग जिले की करें तो यहां बारिश से भारी नुकसान हुआ है। ल्वारा - गुप्तकाशी मोटरमार्ग पर ल्वारा में स्थित मोटरपुल बह गया है। इसके बाद यहां के ग्रामीण अपने ही घरों में कैद हो गए हैं। यह मोटरमार्ग केदारनाथ यात्रा का वैकल्पिक मोटरमार्ग है, लेकिन पुल के बह जाने से हजारों की आबादी घरों में कैद हो गई है।
ये भी पढ़ें - Bihar SIR Controversy: राज्य में वोटर लिस्ट से तीन लाख लोगों के नाम और हटेंगे! चुनाव आयोग भेजेगा नोटिस
वहीं दूसरी और आपदा क्षेत्र के तालजामन, बड़ेथ, छेनागाड़ में रेसक्यू टीम पहुंच चुकी हैं। आपदा पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। छेनागाड़ में 8 लोग अब भी लापता हैं, इनके मलबे में दबे होने की आशंका है। इसी तरह से, जखोली क्षेत्र में एक महिला के हताहत होने की सूचना है, क्षेत्र में राहत और बचाव दल को तत्काल रवाना कर दिया गया है। रुद्रप्रयाग जिले के तालजामण क्षेत्र में गधेरे (बरसाती नाला) के दूसरे छोर पर असुरक्षित क्षेत्र में फंसे लोगों को एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचा रही है। प्रशासन के स्तर से रेस्क्यू किये गये परिवारों के लिए नजदीकी स्कूल राजकीय प्राथमिक विद्यालय तालजामण को राहत केन्द्र बनाया गया है। साथ ही अन्य सुरक्षित स्थानों की भी तलाश की जा रही है।
रुद्रप्रयाग में कल रात से भारी बारिश के चलते तालजामण क्षेत्र में 4 से 5 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने हो गए थे। सौभाग्यवश इन मकानों में प्राकृतिक आपदा में कोई जनहानि नहीं हुई, घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने बिना देर किए प्रभावित परिवारों को नजदीकी प्राइमरी स्कूल में सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया। प्रशासन ने वहां रहने और खाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की है।
रुद्रप्रयाग से रोहित डिमरी और चमोली से सतेन्द्र पुंडीर की रिपोर्ट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited