'वोट चोरी' पर राहुल का CEC ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप, बोले-कहीं से हाईजैक किए जा रहे वोट, 10 प्वाइंट्स
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि टारगेट करके कुछ वर्गों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। कांग्रेस नेता का दावा है कि वोट को कहीं से हाईजैक किया जा रहा है। टारगेट कर वोट काटने की कोशिश की जा रही है और इसे व्यवस्थित तरीके से चलाया जा रहा है।
'वोट चोरी' पर दिल्ली में पीसी करते कांगेस सांसद राहुल गांधी। तस्वीर-@INC_Congress
10 प्वाइंट्स में जानें राहुल गांधी के आरोप
- राहुल ने कहा कि यह कोई अकेला मामला नहीं है। महाराष्ट्र के राजुरा विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला था 6,850 नकली ऑनलाइन वोटरों की जोड़ा गया। ये सभी वोट उन पोलिंग बूथ से जानबूझकर डिलीट किया गया जहा कांग्रेस उम्मीदवार को वोट मिलना था। मॉडल वही है। हमारे पास इसका सबूत भी मौजूद हैं।
- कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि वोट को कहीं से हाईजैक किया जा रहा है। टारगेट कर वोट काटने की कोशिश की जा रही है। कर्नाटक में बाहर से वोट चोरी की कोशिश हुई। 14 मिनट में 12 वोट हटाने की कोशिश की गई। एक शख्स के नंबर पर दो फॉर्म भरे गए। 36 सेकेंड में ही दो फॉर्म भरे गए और जमा किए गए।
- कर्नाटक में इस मामले की जांच चल रही है। CID ने 18 महीनों में 18 पत्र भेजे हैं, जिनमें उनसे इन फॉर्म्स के डेस्टिनेशन IP, डिवाइस डेस्टिनेशन पोर्ट्स और OTP ट्रेल्स उपलब्ध कराने को कहा गया है।
- चुनाव आयोग ये जानकारियां नहीं दे रहा है। क्योंकि इससे पता चल जाएगा कि यह ऑपरेशन कहां संचालित किया गया था। FIR फरवरी 2023 में दर्ज हुई थी। ईसीआई ने अगस्त 2023 में जवाब दिया पर CID को यह जानकारी नहीं दी।
- जनवरी 2024 में CID ने फिर से ईसीआई को पूरा सूचना भेजने को लिखा पर कोई उत्तर नहीं मिला। 18 रिमाइंडर पत्र भी लिखे गए। कर्नाटक के CEC ने कई बार ईसीआई से जानकारी देने को कहा पर कोई जवाब नहीं आया। ठोस सबूत है कि यह ज्ञानेश कुमार करवा रहे हैं। यह बड़े संसाधनों का उपयोग करके किया जा रहा है।
- केंद्रीय चुनाव आयोग (CEC) को उन लोगों की रक्षा करना बंद कर देना चाहिए जो भारतीय लोकतंत्र को नष्ट कर रहे हैं। चुनाव आयोग (EC) इन फोन डेटा और OTPs की जानकारी एक सप्ताह के भीतर जारी नहीं करता, तो हमें यकीन हो जाएगा कि ज्ञानेश कुमार के इशारे पर ये हो रहा है।
- राहुल ने कहा कि 'वोट चोरी का यह खेल' व्यवस्थित तरीके से चलाया जा रहा है। 'वोट चोरी' में किसी व्यक्ति का इस्तेमाल नहीं बल्कि इसे सॉफ्टवेयर की मदद से किया जा रहा है।
- राहुल ने कहा कि कोई है जो एक 'ऑटोमेटेड प्रोग्राम' चला रहा है। इसमें ऐसा है कि मतदान केंद्र का पहला वोटर आवेदक बन जाता है। इस व्यक्ति को राज्य के बाहर से मोबाइल फोन मिलता है। इस फोन के इस्तेमाल से वह आवेदन भरता है। हमें पूरा यकीन है कि यह 'खेल व्यवस्थित' तरीके से बड़े पैमाने पर चल रहा है।
- राहुल ने कहा कि 'हाइड्रोजन बम' की तैयारी चल रही है। इसे हम आपको आज नहीं दिखाएंगे। कांग्रेस नेता ने सीईसी से सीआईडी को एक हफ्ते में सबूत देने के लिए कहा।
- कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस मामले की कर्नाटक में जांच चल रही है। हम चाहते हैं कि ईसी हमें डेस्टिनेशन IP जहां से ये फॉर्म भरे गए, जहां से आवेदन दर्ज किए गए वह डिवाइस डेस्टिनेशन पोर्ट्स और हमें OTP ट्रेल्स दे। लेकिन बार-बार मांगने पर भी वे जानकारी नहीं दे रहे हैं। वे इसे क्यों नहीं दे रहे हैं? क्योंकि इससे हमें उस जगह तक पहुंचने में मदद मिलेगी जहां से यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मैसूर दशहरा में बनू मुश्ताक को मुख्य अतिथि बनाने पर विवाद, सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
महबूबा का दावा-मुझे हाउस अरेस्ट किया गया, हुर्रियत नेता भट को श्रद्धांजलि देने से रोका जा रहा
S-400 वाली फोटो लगाकर किस पाकिस्तानी ने दी PM मोदी को बधाई, शख्स का नाम जानकर रह जाएंगे हैरान!
'वोट चोरों की रक्षा कर रहे CEC', राहुल गांधी का वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का दावा; निशाने पर चुनाव आयोग
Bihar Election 2025: बिहार में अपराधी ही ‘विजय’ और ‘सम्राट’ बन गए... तेजस्वी ने BJP के किन दो नेताओं पर बोला तीखा हमला?
आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब ...और देखें
Varanasi News: वाराणसी के अन्य घाटों समेत नमो घाट पर भी शुरू हुई गंगा आरती, श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल
बीजेपी सांसद अनिल बलूनी उत्तराखंड में भूस्खलन से बाल-बाल बचे, साझा किया वीडियो
उरी के शहीदों को भारतीय सेना ने दी श्रद्धांजलि; सर्जिकल स्ट्राइक से ऑपरेशन सिंदूर तक बदल गई आतंक-रोधी नीति
Delhi News: बिहार में विवाद थमा नहीं, अब दिल्ली में SIR की तैयारी; जानें कैसे बनेंगे मतदाता
The Ba***ds of Bollywood 1st Review: राहुल ढोलकिया ने किया आर्यन खान को सलाम, 1st एपिसोड देखकर बोले 'बिंच वॉच करूंगा...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited