Bihar Election 2025: बिहार में अपराधी ही ‘विजय’ और ‘सम्राट’ बन गए... तेजस्वी ने BJP के किन दो नेताओं पर बोला तीखा हमला?

तेजस्वी यादव ने भाजपा नेताओं पर साधा निशाना।(फोटो सोर्स: tejaswhi yadav x handle)
Bihar Election 2025: बिहार में सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। भाजपा और बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि “बिहार में अपराधी ही ‘विजय’ और ‘सम्राट’ बन गए हैं।”
'राज्य में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता'
तेजस्वी यादव ने ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दूसरे दिन समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “जनता भ्रष्ट सरकार से तंग आ चुकी है। बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता। राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है। जनता बेरोजगारी और महंगाई से परेशान है। अब लोग 20 साल पुरानी ‘खटारा’ सरकार से बदला लेंगे और एनडीए को आने वाले चुनावों में हराएंगे।” तेजस्वी यादव ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो राज्य का कोई भी डिग्रीधारी युवक बेरोजगार नहीं रहेगा। उन्होंने कहा, “हम जो कहते हैं, वो करते हैं। सरकार बनी तो हर डिग्रीधारी को नौकरी और रोज़गार देंगे।”
क्या है ‘बिहार अधिकार यात्रा’ का उद्देश्य?
बता दें कि 16 सितंबर से शुरू हुई ‘बिहार अधिकार यात्रा’ का उद्देश्य युवाओं को रोजगार दिलाना, महिलाओं के अधिकार सुनिश्चित करना, शिक्षकों का सम्मान, और शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाना है। यह यात्रा जहानाबाद से शुरू हुई और 20 सितंबर को वैशाली में खत्म होगी। इस दौरान यात्रा बेगूसराय, खगड़िया और मधेपुरा जैसे जिलों से भी गुजरेगी।
बिहार की मौजूदा सियासी समीकरण की बात करें तो राज्य विधानसभा में इस समय एनडीए के पास 243 में से 131 सीटें हैं, जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन के पास 111 सीटें हैं। एनडीए में भाजपा 80, जदयू 45, हम(से) 4 और 2 निर्दलीय विधायक शामिल हैं। वहीं, इंडिया गठबंधन में राजद 77, कांग्रेस 19, भाकपा(माले) 11, माकपा 2 और भाकपा के 2 विधायक हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

'वोट चोरी' पर राहुल का CEC ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप, बोले-कहीं से हाईजैक किए जा रहे वोट, 10 प्वाइंट्स

मैसूर दशहरा में बनू मुश्ताक को मुख्य अतिथि बनाने पर विवाद, सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

महबूबा का दावा-मुझे हाउस अरेस्ट किया गया, हुर्रियत नेता भट को श्रद्धांजलि देने से रोका जा रहा

S-400 वाली फोटो लगाकर किस पाकिस्तानी ने दी PM मोदी को बधाई, शख्स का नाम जानकर रह जाएंगे हैरान!

'वोट चोरों की रक्षा कर रहे CEC', राहुल गांधी का वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का दावा; निशाने पर चुनाव आयोग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited