S-400 वाली फोटो लगाकर किस पाकिस्तानी ने दी PM मोदी को बधाई, शख्स का नाम जानकर रह जाएंगे हैरान!

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पीएम मोदी को दी बधाई। (फोटो सोर्स: narendra modi x handle)
देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, इटली की पीएम जार्जिया मेलोनी सहित कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के नेताओं की ओर से कोई बधाई संदेश सामने नहीं आई। गौरतलब है कि पाकिस्तान के एक नागरिक ने न सिर्फ उन्हें जन्मदिन की बधाई दी बल्कि डिफेंस सिस्टम एस-400 के साथ उनकी तस्वीर भी पोस्ट की।
दानिश कनेरिया ने पोस्ट में क्या लिखा?
पीएम मोदी को जन्मदिन की अलग अंदाज में शुभकामनाएं देने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,"माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, शक्ति और भारत को शांति एवं समृद्धि की ओर ले जाने में निरंतर सफलता प्रदान करे।"
ऑपरेशन सिंदूर में दिखा था S-400 का कमाल
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान रूस की मिसाइली डिफेंस सिस्टम एस-400 ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। भारत को ऑपरेशन सिंदूर में मिली जबरदस्त कामयाबी के बाद पीएम मोदी पंजाब स्थित आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे थे। वहां, जाकर उन्होंने जवानों से मुलाकात की थी। वहीं, पीएम मोदी की तस्वीर खीची गई थी, जहां फोटो के बैकग्राउंड में एस-400 डिफेंस सिस्टम दिख रहा है।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकियों ने देश के 26 निर्दोश नागरिकों की जान ले ली थी। इसके बाद आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना ने सैन्य अभियान को अंजाम दिया था। ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाकर पाकिस्तान ने भारत पर 100 से ज्यादा ड्रोनों से हमला कर दिया था। भारत ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

'वोट चोरी' पर राहुल का CEC ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप, बोले-कहीं से हाईजैक किए जा रहे वोट, 10 प्वाइंट्स

मैसूर दशहरा में बनू मुश्ताक को मुख्य अतिथि बनाने पर विवाद, सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

महबूबा का दावा-मुझे हाउस अरेस्ट किया गया, हुर्रियत नेता भट को श्रद्धांजलि देने से रोका जा रहा

'वोट चोरों की रक्षा कर रहे CEC', राहुल गांधी का वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का दावा; निशाने पर चुनाव आयोग

Bihar Election 2025: बिहार में अपराधी ही ‘विजय’ और ‘सम्राट’ बन गए... तेजस्वी ने BJP के किन दो नेताओं पर बोला तीखा हमला?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited