महबूबा का दावा-मुझे हाउस अरेस्ट किया गया, हुर्रियत नेता भट को श्रद्धांजलि देने से रोका जा रहा

पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती। तस्वीर-PTI
Mehbooba Mufti : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की मुखिया एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घर में नजरबंद किए जाने का दावा किया है। पीडीपी नेता ने गुरुवार को दावा किया कि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के पूर्व चेयरमैन अब्दुल गनी भट को शद्धांजलि देने से रोकने के लिए उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है। महबूबा ने इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार बताया है।
सोपोर जाने से रोकने के लिए किया हाउस अरेस्ट-महबूबा
X पर अपने एक पोस्ट में महबूबा ने कहा, 'आज राजनीतिक नेतृत्व को नजरबंद करने का फैसला केवल इसलिए लिया गया ताकि हम प्रोफेसर अब्दुल गनी भट के निधन पर शोक प्रकट करने के लिए सोपोर न जा सकें। यह जम्मू-कश्मीर की कठोर और अलोकतांत्रिक हकीकत को उजागर करता है। हजरतबल दरगाह में जो कुछ हुआ, वह स्वतःस्फूर्त, तीव्र जनाक्रोश का फटना महज कोई अलग-थलग घटना नहीं थी। यह उन लोगों की स्पष्ट और बुलंद आवाज थी जिन्हें किनारे तक धकेल दिया गया है।'
'यह खतरनाक और पूरी तरह से घृणित भी है'
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन भाजपा इस सच्चाई को जानबूझकर नजरअंदाज कर रही है। वर्षों से भीतर ही भीतर पनपते आक्रोश और दबे हुए भावनाओं से वह कुछ भी सीखने को तैयार नहीं है। यह अब लगातार साफ होता जा रहा है कि भाजपा की कश्मीर में शांति या उपचार में कोई रुचि नहीं है। इसके बजाय, वह क्षेत्र को लगातार अशांति की स्थिति में बनाए रखने पर आमादा दिखती है, और पीड़ा व असंतोष को देश के बाकी हिस्सों में राजनीतिक फ़ायदे के लिए हथियार बनाती है। यह निंदनीय रवैया न केवल गैर-जिम्मेदाराना है बल्कि खतरनाक और पूरी तरह से घृणित भी है।'
बुधवार को हुआ भट का निधन
बता दें कि हुर्रियत के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल गनी भट का बुधवार को सोपोर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। भट अलगाववादी नेतृत्व के बीच एक उदारवादी नेता के रूप में उभरे थे। हुर्रियत के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने बताया कि भट पिछले कुछ वर्षों से बीमार थे और बारामूला जिले के सोपोर स्थित अपने घर पर ही रहते थे। उन्होंने बताया कि भट का आज शाम निधन हो गया। मीरवाइज ने बताया, ‘मुझे अभी-अभी भट साहब के बेटे का फोन आया, जिसमें उन्होंने वरिष्ठ नेता के निधन की दुखद खबर दी।’परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि भट को सोपोर स्थित उनके पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

'वोट चोरी' पर राहुल का CEC ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप, बोले-कहीं से हाईजैक किए जा रहे वोट, 10 प्वाइंट्स

मैसूर दशहरा में बनू मुश्ताक को मुख्य अतिथि बनाने पर विवाद, सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

S-400 वाली फोटो लगाकर किस पाकिस्तानी ने दी PM मोदी को बधाई, शख्स का नाम जानकर रह जाएंगे हैरान!

'वोट चोरों की रक्षा कर रहे CEC', राहुल गांधी का वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का दावा; निशाने पर चुनाव आयोग

Bihar Election 2025: बिहार में अपराधी ही ‘विजय’ और ‘सम्राट’ बन गए... तेजस्वी ने BJP के किन दो नेताओं पर बोला तीखा हमला?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited