देश

वक्फ संशोधन अधिनियम के प्रावधानों पर लगेगी सुप्रीम रोक या नहीं? 15 सिंतबर को फैसला सुनाएगी शीर्ष अदालत

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के प्रावधानों पर रोक लगाने की याचिकाओं पर अपना अंतरिम आदेश सुनाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

SC on Waqf Amendment Act 2025: सुप्रीम कोर्ट वक्फ संशोधन अधिनियम के कुछ प्रावधानों पर लगी अंतरिम रोक को लेकर सोमवार यानी 15 सितंबर को फैसला सुनाएगा। इससे पहले मामले में 22 मई को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

सुप्रीम कोर्ट वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के प्रावधानों पर रोक लगाने की याचिकाओं पर फैसला सुनाएगा। (Photo- PTI)

अब सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि वक्फ कानून 2025 पर अंतरिम रोक लगाई जाए या नहीं. ⁠बता दें कि इससे पहले तीन दिनों की मैराथन सुनवाई में ⁠सभी पक्षों की दलीलें पूरी हुई थी जिसके बाद ⁠CJI बी आर गवई और जस्टिस ए जी मसीह की बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

याचिकाकर्ता का आरोप और सरकार ने क्या कहा?

याचिकाकर्ताओं ने जहां कानून को मुसलमानों के धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के खिलाफ और भेदभावपूर्ण बताते हुए अंतरिम रोक लगाने की मांग की है. दूसरी ओर केंद्र सरकार ने कानून को सही बताते हुए अंतरिम रोक का जोरदार विरोध किया है।

End Of Feed