देश

पहली बार मालगाड़ी पहुंची कश्मीर के अनंतनाग: कनेक्टिविटी और वाणिज्य की नई शुरुआत, बोले पीएम-बढ़ेगी प्रगति और समृद्धि

उत्तर रेलवे ने शनिवार को पहली बार पंजाब के रूपनगर से कश्मीर के अनंतनाग तक सीमेंट ले जाने वाली मालगाड़ी चलाई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि अनंतनाग गुड्स शेड पहुंची मालगाड़ी कश्मीर घाटी को राष्ट्रीय माल नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

FollowGoogleNewsIcon

भारत की रेलवे नेटवर्क से जुड़ने की दिशा में कश्मीर घाटी ने शनिवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। पहली बार पंजाब के रूपनगर से एक मालगाड़ी सफलतापूर्वक अनंतनाग के नवनिर्मित गुड्स शेड तक पहुंची, जिसने कश्मीर को राष्ट्रीय माल ढुलाई नेटवर्क से सीधे जोड़ दिया। इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे "प्रगति और समृद्धि का प्रतीक" करार देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

कश्मीर घाटी पहुंची पहली मालगाड़ी

प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रिया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सोशल मीडिया पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा: “जम्मू-कश्मीर में वाणिज्य और कनेक्टिविटी के लिए यह एक बेहतरीन दिन है। इससे प्रगति और समृद्धि दोनों बढ़ेंगी।”

End Of Feed