देश

'क्रिकेट और युद्ध एकसाथ कैसे, आज अगर सरदार पटेल होते...', IND vs PAK मैच पर फूटा उद्धव ठाकरे का गु्स्सा

यूएई में 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबले का शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्रिकेट मैच आयोजित करना गलत संदेश देगा। ठाकरे ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि पाकिस्तान से आतंकवाद के बीच क्रिकेट खेलना क्या देशभक्ति का धंधा नहीं है? उन्होंने लोगों से मैच का बहिष्कार करने की अपील की और कहा कि महिलाओं का सिंदूर पैकेट प्रधानमंत्री मोदी को भेजा जाएगा, ताकि सरकार पाकिस्तान पर सख्त रुख अपनाए।

FollowGoogleNewsIcon

Ind VS Pak Asia Cup: यूएई में चल रहे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले बहुचर्चित मुकाबले पर सियासी टिप्पणी भी जमकर हो रही है। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबला खेला जाएगा। शिवसेना UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस मैच का विरोध जताते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उद्धव ठाकरे ने इस मैच के आयोजन का बहिष्कार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता अभी भी पहलगाम आतंकी हमले की चोट महसूस कर रही है और ऐसे समय में यह मैच गलत संदेश देगा।

भारत पाकिस्तान मैच को लेकर उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना।(फोटो सोर्स: PTI)

उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री (राजनाथ सिंह) लगातार कहते आए हैं कि सीमा पार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर जारी है। हमारी सेना आतंकियों को कड़ा जवाब दे रही है। दूसरी तरफ हम क्रिकेट खेल रहे हैं।

मोदी सरकार की नीतियों पर उद्धव ठाकरे ने साधा निशाना

End Of Feed