देश

Vaishno Devi Yatra: नवरात्रि से पहले माता के भक्तों के लिए खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगी मां वैष्णो देवी यात्रा

Vaishno Devi Yatra: वैष्णो देवी यात्रा यात्रा फिर से शुरू होने जा रही है। 26 अगस्त को भूस्खलन और भारी बारिश के बाद बंद कर दी गई थी, अब 17 दिन बाद 14 सितंबर से दोबारा शुरू होगी। हादसे में 34 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। प्रशासन ने मार्ग की मरम्मत और सुरक्षा इंतज़ाम पूरे कर लिए हैं। श्रद्धालुओं के लिए पहचान पत्र, RFID कार्ड और नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Vaishno Devi Yatra: भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 26 अगस्त को बंद की गई वैष्णो देवी यात्रा अब 17 दिन बाद दोबारा शुरू होने जा रही है। प्रशासन ने घोषणा की है कि 14 सितंबर, रविवार से यात्रा पुनः आरंभ होगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूरे मार्ग की मरम्मत और व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। यात्रा शुरू होने की जानकारी मिलते ही श्रद्धालुओं में उत्साह और राहत का माहौल है।

4 सितंबर से दोबारा शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा।(फोटो सोर्स: टाइम्स नाउ डिजिटल)

26 अगस्त को कटरा क्षेत्र की त्रिकुटा पहाड़ियों में अधकुवारी में बादल फटने से हुए भूस्खलन में 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। इसके बाद यात्रा उसी दिन अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई थी।

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

श्राइन बोर्ड के अनुसार, तीर्थयात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा के दौरान वैध पहचान पत्र साथ रखें। इसके साथ ही निर्धारित मार्गों का पालन करें और जमीनी कर्मचारियों के साथ सहयोग करें। यात्रा के समय RFID-आधारित ट्रैकिंग कार्ड पहनना भी अनिवार्य होगा।

End Of Feed