देश

Vande Bharat बना कश्मीर का नया सफर साथी, श्रीनगर-कटरा रूट पर 100% ऑक्युपेंसी, फ्लाइट्स पर पड़ा असर

इसका सीधा असर हवाई यात्रा की मांग पर देखा गया है। जहां पहले फ्लाइट टिकटों की कीमतें आसमान छूती थीं, वहीं अब एक दिन बाद की फ्लाइट के टिकट महज 2,500 रुपये में भी मिल रहे हैं। यह दर्शाता है कि बड़ी संख्या में लोग अब ट्रेन को प्राथमिकता दे रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

श्रीनगर–कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ने एक नई मिसाल कायम की है। यह ट्रेन यात्रियों के लिए सुलभ, सस्ती और विश्वसनीय बनी है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि भारत के दूरदराज क्षेत्रों को जोड़ने में वंदे भारत जैसी हाई-स्पीड ट्रेनों की भूमिका बेहद अहम है।

श्रीनगर–कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस (फाइल फोटो:PTI)

सिर्फ रेल नहीं, ये बदलते भारत की रफ्तार है

श्रीनगर से कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने जून से अगस्त 2025 तक लगातार 100% से भी अधिक ऑक्युपेंसी के आंकड़े दर्ज किए हैं। यात्रियों का उत्साह हर महीने बना रहा और सीटों की बुकिंग लगभग हमेशा फुल रही। यह इस बात का प्रमाण है कि यह ट्रेन इस रूट पर अब लोगों की पहली पसंद बन चुकी है।

End Of Feed