देश

Vice President Election 2025: कैसे 18 सांसदों ने चुनाव को बना दिया रोमांचक, क्या है जीत का फॉर्मूला? NDA और विपक्ष में कांटे की टक्कर तय

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी उम्मीदवार रिटायर जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच कड़ा मुकाबला है। एनडीए को 439 और विपक्ष को 324 वोट मिलने का अनुमान है, लेकिन 18 सांसदों का रुख अब तक साफ नहीं है, जिससे चुनाव रोमांचक बन गया है। विपक्ष इसे “संविधान बनाम आरएसएस-बीजेपी” की लड़ाई बताकर प्रचार कर रहा है, वहीं बीजेपी ने सांसदों को वोटिंग पद्धति पर विशेष प्रशिक्षण दिया है। चुनाव गुप्त मतदान और एकल हस्तांतरणीय वोट प्रणाली से होगा।

FollowGoogleNewsIcon

Vice President Election: 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर हैं। संसद के गलियारों में एनडीए और विपक्ष दोनों ही जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। हालाँकि अभी भी 18 सांसदों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे किसे वोट देंगे, जिससे मुकाबला और रोमांचक बन गया है

उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच कड़ा मुकाबला।(फोटो सोर्स: PTI/ ANI)

कौन किसके पक्ष में?

एनडीए की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उम्मीदवार हैं। अगर सभी सांसद पार्टी लाइन पर वोट करें तो उन्हें लगभग 439 वोट मिल सकते हैं। दूसरी तरफ़, विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उतारा है, जिन्हें 324 वोट मिलने की संभावना है। लेकिन जो 18 सांसद ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं, वही चुनाव का रुख़ बदल सकते हैं।

अभी फ़ैसला नहीं लेने वाले सांसदों की भूमिका

बीजेडी के 7, बीआरएस के 4, अकाली दल, ज़ेडपीएम और वीओटीटीपी से 1-1 और 3 निर्दलीय सांसदों ने अब तक अपनी रणनीति स्पष्ट नहीं की है। इनके रुख़ का चुनाव पर गहरा असर पड़ सकता है

End Of Feed