देश

उपराष्ट्रपति चुनाव से इन दो पार्टियों ने बना ली दूरी, वोटिंग न करने की बताई वजह; दिलचस्प हुआ NDA बनाम INDIA का मुकाबला

Vice President Election: नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से बीआरएस और बीजेडी ने दूरी बना ली है। बीआरएस नेता ने कहा कि यूरिया की कमी इतनी अधिक है कि यूरिया के लिए कतारों में इंतजार करते समय किसानों के बीच झड़पें हो रही हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम मतदान से दूर रहेंगे। हम इसमें भाग नहीं लेंगे।"

FollowGoogleNewsIcon

Vice President Election 2025: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में यूरिया की कमी को लेकर तेलंगाना के किसानों की “पीड़ा” को व्यक्त करने के लिए नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही (यूरिया की) कमी के मुद्दे को सुलझाने में “विफल” रही हैं।

बीआरएस और बीजेडी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में शामिल न होने का फैसला किया।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

बीआरएस नेता ने कहा कि यूरिया की कमी इतनी अधिक है कि यूरिया के लिए कतारों में इंतजार करते समय किसानों के बीच झड़पें हो रही हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम मतदान से दूर रहेंगे। हम इसमें भाग नहीं लेंगे।" उन्होंने कहा कि यदि उपराष्ट्रपति चुनाव में नोटा का विकल्प उपलब्ध होता तो बीआरएस इसका प्रयोग कर सकती थी।

बीजद सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहेंगे

ओडिशा की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) ने सोमवार को घोषणा की कि उसके सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहेंगे।

End Of Feed