देश

गुजरात में अंबाजी के प्रसिद्ध भादरवी पूनम मेले के सेवा कैंपों में फिल्मों गानों पर डांस, आसमान पर पहुंचा 'योगी देवनाथ' का पारा

गुजरात में अंबाजी के प्रसिद्ध भादरवी पूनम मेले के सेवा कैंपों में फिल्मों गानों पर डांस, 'योगी देवनाथ' का पारा आसमान पर पहुंच गया है।

FollowGoogleNewsIcon

उत्तर प्रदेश और बिहार में अक्सर धार्मिक कार्यक्रमों में फिल्मी गानों पर अश्लील डांस के वीडियो वायरल होते हैं लेकिन गुजरात में भी ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं। जहां धार्मिक कार्यक्रम के दौरान फिल्मों गानों पर महिला डांसर को बुलाकर नृत्य करवाया गया। इन मामलों में सामने आने के गुजरात के योगी कहे जाने वाले महंत देवनाथ बापू ने गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

गुजरात में अंबाजी के प्रसिद्ध भादरवी पूनम मेले के सेवा कैंपों में फिल्मों गानों पर डांस (फोटो: Video Grab)

दरअसल गुजरात के बनासकांठा में स्थित शक्तिपीठ आद्यशक्ति मां जगदंबा की बहुत ज्यादा मान्यता है। हर साल भादवा अंबाजी मेला भाद्रपद माह की पूर्णिमा (भादरवी पूनम) के आस-पास आयोजित होता है। इसी मेले के सेवा कैंप में फिल्मी गानों पर डांस की घटना सामने आई हैं।

दो कैंपों में फिल्मी डांस पर बवाल

भादवा अंबाजी मेला आमतौर पर अगस्त-सितंबर में आता है। इस साल यह मेला 1 सितंबर से 7 सितंबर तक चला था। जिसमें 7 सितंबर को मुख्य पूनम का दिन था। इस दौरान मां जगदंबा के भक्तों की भारी भीड़ अंबाजी पहुंचती है। सरकार ने इस बड़े आयोजन के महातैयारियों की थीं लेकिन यूपी-बिहार की तर्ज पर सेवा कैंपों में अश्लील डांस पर विवाद खड़ा हो गया है। इस मेले के दौरान मां जगदंबा के भक्त सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा करके अंबाजी पहुंचते हैं और अपनी मन्नत मांगते हैं। भादरवी पूनम का हिन्दू संस्कृति में बड़ा महत्व है।

End Of Feed