नॉलेज

क्या स्पेस में जाने पर ब्रश करते हैं अंतरिक्ष यात्री, कितनी परेशान करती है मुंह की बदबू, कैसे नहाते हैं वहां इंसान

अंतरिक्ष का जीवन धरती से हर मायनों में अलग होता है। आप धरती पर जैसे रह सकते है , चल सकते है ,घूम सकते है वहां कतई नहीं कर सकते है। क्योंकि उसकी सबसे बड़ी वजह होती है स्पेस में गुरुत्वाकर्षण का बहुत कम होना ।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली: अंतरिक्ष का जीवन धरती से हर मायनों में अलग होता है। आप यहां जैसे रह सकते है , चल सकते है ,घूम सकते है वहां कतई नहीं कर सकते है। क्योंकि उसकी सबसे बड़ी वजह होती है स्पेस में गुरुत्वाकर्षण का बहुत कम होना । अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण बहुत कम होता है, इसलिए अंतरिक्ष यात्री तैरते हैं, चलने या बैठने का तरीका भी वहां बिल्कुल ही अलग हो जाता है। वहां कोई भी चीज धरती की तरह नहीं की जा सकती।

अंतरिक्ष में कितना मुश्किल है जीवन

अंतरिक्ष में सामान्य खाना-खाना मुश्किल होता है क्योंकि हवा में उड़ते टुकड़ों की वजह से ऐसा कतई मुमकिन नहीं होता है। लिहाजा इसलिए अंतरिक्ष यात्रियों के पास विशेष रूप से पैक किए गए खाने होते हैं, जो वो लेकर जाते हैं , जो वैक्यूम-सील्ड होते हैं या जिनको एक खास तकनीक के जरिए फ्रीज-ड्रॉय किया जाता है। साथ ही पानी और जूस भी सीलबंद पैकेट में होते हैं।

पानी का इस्तेमाल ना के बराबर

End Of Feed