नवाब सिराजुद्दौला की हत्या और सुभाष चंद्र बोस को गिरफ्तारी; जानें आज का इतिहास

आज ही के दिन नवाब सिराज उद-दौला की हत्या हुई थी (फोटो - AI Image)
आज ही के दिन यानी 2 जुलाई को बंगाल के अंतिम स्वतंत्र नवाब सिराजुद्दौला की हत्या कर दी गई थी। इसी 2 जून 1940 को अंग्रेजों ने विद्रोह भड़काने के आरोप में महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंत्र बोस को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। यही नहीं आज ही के दिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के बाद शिमला समझौते पर हस्ताक्षर भी किए थे। चलिए जानते हैं 2 जुलाई का इतिहास -
बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला के शासन की समाप्ति को भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन की नींव माना जाता है। प्लासी की लड़ाई में नवाब के सेनापति मीर जाफर ने उनके साथ धोखा किया। 23 जून, 1757 को बंगाल की सेना रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व वाली ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना से हार गई।
ये भी पढ़ें - देश में सबसे ज्यादा बारिश इन 10 राज्यों में होती है, नंबर 1 पर है ये राज्य
हार के बाद दो जुलाई 1757 को नवाब सिराजुद्दौला को पकड़ लिया गया। ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ हुए समझौते के मुताबिक मोहम्मद अली बेग ने नवाब की हत्या कर दी। सिराजुद्दौला की हत्या को लेकर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और मीर जाफर के बीच समझौता हुआ था।
बंगाल के अंतिम नवाब सिराजुद्दौला की कब्र पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के खुशबाग में स्थित है। देश दुनिया के इतिहास में दो जुलाई के नाम पर इतिहास में दर्ज कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है : -
- 1306 : अलाउद्दीन खिलजी ने सिवाणा पर आक्रमण किया।
- 1757 : प्लासी की लड़ाई में हार के बाद बंगाल के अंतिम नवाब सिराजुद्दौला की हत्या।
- 1777 : वरमोंट दास प्रथा समाप्त करने वाला पहला अमेरिकी क्षेत्र बना।
- 1897 : इतालवी वैज्ञानिक गुगलेल्मो मारकोनी को लंदन में रेडियो का पेटेंट मिला।
- 1937 : एविएशन के अग्रणी एमेलिया इयरहार्ट और नाविक फ्रेड नोनान्डिसिस ने ‘एसाइक्यूमिनेविजनल फ्लाइट’ बनाने के प्रयास के दौरान प्रशांत महासागर के ऊपर से उड़ान भरी।
- 1940 : ब्रिटिश सरकार ने सुभाषचन्द्र बोस को विद्रोह भड़काने के आरोप में कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया।
- 1941: नाजी नरसंहार हुआ, लेम्बर्ग में करीब 7000 लोग मारे गए।
- 1949 : वियतनाम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली।
- 1962 : सैम वाल्टन ने अरकंसास के रोजर्स में अपना पहला वॉलमार्ट स्टोर खोला।
- 1972 : पीएम इंदिरा गांधी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के बाद शिमला संधि पर हस्ताक्षर किए। (ये भी पढ़ें - ये हैं राजस्थान के 10 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन, जानतें हैं इन सबके नाम?
- 1979 : सुसान बी एंथनी डॉलर जारी किया गया, एक महिला का सम्मान करने के लिए पहला अमेरिकी सिक्का।
- 1983 : स्वदेश निर्मित परमाणु बिजली केंद्र की पहली इकाई ने मद्रास के निकट कलपक्कम में काम करना शुरू किया।
- 1985 : आंद्रेई ग्रोमिको सोवियत संघ के राष्ट्रपति निर्वाचित।
- 1990 : सऊदी अरब में मक्का-मीना में भगदड़ में 1,426 हज यात्रियों की मौत।
- 1993 : अध्यादेश के जरिए ओएनजीसी को कॉरपोरेशन में बदला गया।
- 2002 : हेपेटाइटिस सी की जांच को पूरे भारत में अनिवार्य किया गया।
- 2004 : छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन को यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया।
- 2020 : भारत में कोविड-19 के मामले छह लाख के पार।
- 2021 : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ में पांच आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद।
- 2022 : हांगकांग के पास समुद्री तूफान की चपेट में आने पर डूबा पोत, दो दर्जन लोगों की मौत ।
- 2024 : उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग में मची भगदड़ में 116 लोगों की मौत।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

इंडियन एयरफोर्स ने की इस सिस्टम की मांग, मिलते ही पुराना फाइटर जेट भी करेगा दुश्मनों का सर्वनाश

पालघर तटीय क्षेत्र में तीन संदिग्ध कंटेनर मिले: सुरक्षा और पर्यावरणीय चिंता बढ़ी, अलर्ट पर तटीय गांव

PM मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले भाजपा सांसदों को दिया गुरु मंत्र, कही यह अहम बात

उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले बीजेपी सांसदों को पीएम मोदी का गुरु मंत्र

बीजेपी और एनडीए सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव की बारीकिया सिखाने के लिए आयोजित की जाएगी की कार्यशाला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited