नॉलेज

कौन हैं अनिल मेनन जिन्हें NASA ने स्पेस स्टेशन मिशन की सौंपी जिम्मेदारी; पहली बार ISS के लिए भरेंगे उड़ान

Astronaut Anil Menon: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने भारतवंशी अंतरिक्ष यात्री अनिल मेनन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) का मिशन सौंपा है। अनिल मेनन स्पेस स्टेशन के लिए अपन पहले मिशन पर रवाना होंगे, जहां पर वह फ्लाइट इंजीनियर और एक्सपीडिशन 75 के क्रू मेंबर के रूप में काम करेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Astronaut Anil Menon: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने भारतवंशी अंतरिक्ष यात्री अनिल मेनन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) का मिशन सौंपा है। अनिल मेनन स्पेस स्टेशन के लिए अपन पहले मिशन पर रवाना होंगे, जहां पर वह फ्लाइट इंजीनियर और एक्सपीडिशन 75 के क्रू मेंबर के रूप में काम करेंगे।

अंतरिक्ष यात्री अनिल मेनन (फोटो साभार: NASA)

कब स्पेस स्टेशन जाएंगे अनिल मेनन?

अनिल मेनन जून 2026 में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में उतरेंगे। वह रोस्कोस्मोस सोयुज एमएस-29 अंतरिक्ष यान से स्पेस स्टेशन पहुंचेंगे, उनके साथ रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री प्योत्र डबरोव और अन्ना किकिना भी होंगे। कजाकिस्तान के बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से लॉन्चिंग के बाद तीनों अंतरिक्ष यात्री लगभग आठ माह स्पेस स्टेशन में बिताएंगे, जहां पर वह तरह-तरह के प्रयोग करेंगे।

अनिल मेनन भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों के लिए मनुष्यों को तैयार करने और मानवता को लाभ पहुंचाने के लिए विज्ञानी जांच और प्रौद्योगिकी प्रदर्शन करेंगे।

End Of Feed