दिखे ये संकेत तो समझ जाएं सामने वाला करता है एकतरफा प्यार, One sided Love की होती है ये निशानी

एकतरफा प्यार के संकेत (Photo: iStock)
Signs of One sided Love in Hindi: दुनिया के सबसे खूबसूरत एहसासों में प्यार का एहसास सबसे खास और खूबसूरत होता है। प्यार- इस ढाई अक्षर के शब्द के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है। इस प्यार के कई रंग हैं। उन्ही में से एक रंग है एकतरफा प्यार। जब किसी को किसी से एकतरफा प्यार होता है तो वह सामने वाले से खुलकर इजहार नहीं कर पाता। ऐसे में उसके छोटे-छोटे व्यवहार ही बहुत कुछ कह जाते हैं। अगर आप ध्यान दें, तो आसानी से समझ सकते हैं कि कोई शख्स आपको एकतरफा प्यार करता है। आइए जानते हैं ऐसे कुछ संकेत:
हर वक्त आपकी फिक्र करना
वो हर छोटी-बड़ी बात में आपकी चिंता करता है। आपके खाने से सोने तक की चिंता करेगा। बस वह खुलकर इजहार नहीं करे कि वह आपसे प्यार करता है लेकिन उसी बातें इशारा करती हैं।
आपके आसपास रहने का बहाना
आपसे एकतरफा प्यार करने वाला शख्स हर वक्त आपके करीब रहना चाहता है। कभी किताब मांगने के बहाने, तो कभी किसी और बहाने से आपके पास आता है, ताकि कुछ पल साथ बिता सके। वह दिनभर आपको अपनी आंखों के सामने देखना चाहेगा।
आपकी खुशी में अपनी खुशी ढूंढ़ना
अगर कोई आपकी मुस्कान देखकर खुद मुस्कुरा उठे या आपकी छोटी-सी कामयाबी पर सबसे ज्यादा खुश हो, तो समझ लीजिए कि उसका दिल आपके लिए धड़कता है। वह अपने लिए उतना ज्यादा खुश या उत्साही नहीं होगा जितना आपके लिए होगा।
ध्यान से सुनना और याद रखना
आपकी कही हुई छोटी-सी बात भी वो याद रखता है। चाहे आपका पसंदीदा खाना हो या आपकी कोई आदत। यह गहरी दिलचस्पी एकतरफा प्यार का संकेत है।
आपकी तारीफ करने से नहीं चूकना
वो हर मौके पर आपकी तारीफ करता है। आपके कपड़े, बोलने का तरीका या काम करने का अंदाज। सब उसे खास लगता है।
याद रखें कि एकतरफा प्यार बोलकर जताना आसान नहीं होता, इसलिए सामने वाला अपने व्यवहार से ही इशारे करता है। अगर आपको ये संकेत दिखें, तो समझ लें कि कोई दिल ही दिल में आपको बेहद पसंद करता है। अब आगे क्या करना है, यह फैसला पूरी तरह आपके हाथ में है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सुनीत सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर कार्यरत हैं। टीवी और डिजिटल पत्रकारिता में 13 साल का अनुभव है। न्यूज़रूम में डेस्क पर...और देखें

चाय में सबसे पहले क्या डालें ? पत्ती या दूध, बड़े-बड़े मास्टर शेफ को भी नहीं आता होगा चाय बनाने का सही तरीका

बालों की हर समस्या होगी दूर, बस इस तरह करके देखें चाय पत्ती के पानी का इस्तेमाल

Dhirubhai Ambani quotes in Hindi: सफलता का मूलमंत्र साबित हो सकती है Dhirubhai Ambani की ये बातें, आज ही बांध लें गांठ

घर पर बनाएं दिल्ली के चांदनी चौक जैसे दही भल्ले, नोट कर लें Dahi Bhalla की आसान सी रेसिपी

Swami Vivekananda Motivational Quotes: रास्ता भटका महसूस कर रहे हैं? पढ़िए स्वामी विवेकानंद के ये प्रेरणादायक विचार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited