लाइफस्टाइल

जेह-तैमूर के बिना मनी सारा की राखी, छोटे नवाब इब्राहिम को यूं बांधा प्यार का धागा, ऐसा है पटौदी भाई-बहनों का रिश्ता

Sara Ali Khan Raksha Bandhan Photo: सारा अली खान हर साल अपने अपने प्यारे भाइयों को प्यार से राखी बांध फोटो शेयर करती हैं। इस साल वाली फोटोज में सारा और इब्राहिम का प्यार खूब दिखा लेकिन तैमूर और जेह की कमी रही। देखें पटौदी भाई-बहनों के बीच कैसा रिश्ता है, रक्षा बंधन सेलिब्रेशन फोटोज।

FollowGoogleNewsIcon

Sara Ali Khan Raksha Bandhan Photo (सारा अली खान रक्षा बंधन सेलिब्रेशन फोटो): सैफ अली खान के सभी बच्चों के बीच का रिश्ता बहुत ही ज्यादा खास है। सारा अली खान अपने तीनों भाइयों के साथ प्यार भरा बॉन्ड शेयर करती हैं, पटौदियों की सबसे बड़ी बहन सारा के सभी छोटे भाई भी बहन से काफी स्नेह रखते हैं। भाई-बहन के रिश्ते को और प्यार व सम्मान देने के लिए हर साल पूरा परिवार मिलकर रक्षा बंधन का त्योहार भी मनाता है। इस साल भी सारा ने बहुत ही प्यारे से पीले सूट में राखी मनाई। हालांकि इस साल फोटोज में तैमूर और जेह गायब दिखे, लेकिन सारा और इब्राहिम का प्यारा बॉन्ड देख, फैंस की आंंखें चमक गईं।

Sara Ali Khan Raksha Bandhan Celebration (Photo Credit - Sara Ali Khan))

Sara Shares Heartfelt Moment With Brother Ibrahim Ali Khan

सारा ने राखी सलिब्रेशन के लिए बहुत ही प्यारा पीले रंग का जरी और गोटा वर्क का सिंपल सुंदर सूट पहना था। ऑर्गेंजा का दुपट्टा सारा के लुक के साथ बहुत ही ज्यादा कॉम्पलीमेंट कर रहा था। वहीं इब्राहिम ने नीले रंग का कुर्ता और सफेद पजामा पहना था। दोनों भाई बहनों का ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं दोनों की राखी मनाते हुए की फोटोज भी बहुत ही ज्यादा दिल छूने वाली है। जो साबित करती है कि, सारा और इब्राहिम कितना प्यारा और पवित्र रिश्ता शेयर करते हैं।

Soha Ali Khan Rakhi Celebration

सारा के साथ साथ सोहा अली खान और उनकी बेटी इनाया ने भी अपने अपने भाइयों को राखी बांधी। सोहा का सिंपल लुक तो इनाया का लहंगा भी काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं सभी की मुस्कान और दिल की खुशी इन तस्वीरों में साफ झलक रही है। सभी पटौदी भाई-बहन त्योहारों पर तो रिश्तों को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

End Of Feed