Corn Pakoda Recipe: बरसात की भीनी महक के साथ बनाएं क्रिस्पी पकोड़े, देखें सीजन के बेस्ट भुट्टे के भजिए की रेसिपी

Corn Pakoda Recipe in hindi (Photo Credit - Canva)
Corn Pakoda Recipe (कॉर्न पकोड़ा रेसिपी इन हिंदी): रविवार की आराम भरी शाम को और स्पेशल बनाना है और घरवालों को कुछ ही ज्यादा टेस्टी खिलाने का मन है। तो बारिश वाली इस सुहानी शाम में स्वादिष्ट और क्रंची सीजन के स्पेशल कॉर्न के पकोड़े बनाना बेस्ट है। देखें घर पर परफेक्ट बेसन और भुट्टे के भजिए कैसे बनाते हैं। ये रही क्रिस्पी और मसालेदार कॉर्न पकोड़ों की रेसिपी हिंदी में, जिसे स्टेप बाय स्टेप फॉलों कर आप चाय के साथ एन्जॉय करने के लिए लजीज स्नैक्स तैयार कर लेंगे।
सामग्री
- 1 कप उबला हुआ मकई
- 1 कप बेसन
- 2 बड़े चम्मच चावल का आटा
- 1 हरी मिर्च
- 1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
- 1/2 छोटा चम्मच जीरा
- 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
- 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
- स्वादानुसार नमक
- तेल
कॉर्न पकोड़ा रेसिपी इन हिंदी
बहुत ही स्वादिष्ट क्रिस्पी भुट्टे के भजिए बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बड़े कटोरे में बेसन, चावल का आटा, हल्दी, धनिया पाउडर और गरम मसाला तो नमक डालकर अच्छे से मिला लेना है।
फिर आपको इसमें फ्रोजन या सीजन वाले स्पेशल ताजे भुट्टों को उबाल लेना है, और थोड़ा दरदरा पीस लेना है। फिर उनको को हरी मिर्च, अदरक लहसुन और नींबू, जीरे के साथ मिला दें।
अब आपको धीरे धीरे बेसन और भुट्टे वाले मिश्रण में पानी डालकर गाढ़ा बैटर तैयार कर लेना है।
अब पैन में डीप फ्राई करने के लिए तेल गर्म कर लें और मध्यम आंच पर पकोड़े तल लें।
सुनहरा होने तक पकोड़ों को अच्छे से तल लें और बस आपके स्वादिष्ट सीजन स्पेशल भुट्टे के भजिए बनकर तैयार हैं। इन्हें आप चटनी या केचप के साथ गर्मा गर्म सर्व करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अवनी बागरोला टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़ी हैं। अवनी मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से ताल्लुक रखती हैं। इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रेवल, हेल्थ...और देखें

हिंदी दिवस 2025 की शुभकामनाएं LIVE: हमारी जान, हमारी शान, हिंदी से है हिन्दुस्तान.., देखें हिंदी दिवस की शुभकामना शायरी, कोट्स, संदेश और तस्वीरें

Shayari on Hindi: हिंदी पर शायरी जीत लेगी दिल, यहां देखें हिंदी भाषा पर शयारी, हिंदी पर 20+ शायरी

Hindi Diwas 2025 Shayari, हिंदी दिवस पर शायरी: हिंदी हमारी शान है, हिंदी से हिन्दुस्तान है.., हिंदी दिवस की शायरी से अपनों को दें खास दिन की शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2025: हिंदी दिवस पर पढ़ें हरिवंश राय बच्चन की 5 प्रमुख कविताएं, जीवन के दुखों से लड़ने की मिलेगी प्रेरणा

चेहरे के लिए वरदान है बेसन, लगाने से दूर होते हैं ये स्किन प्रॉब्लम्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited