अमीर बनने की राह में रोड़ा बनती हैं ये गलतियां, वॉरेन बफेट के 8 जादुई नियम बदल देंगे आपकी जिंदगी!

​Warren Buffett Investment Tips: वॉरेन बफेट ने साबित किया है कि सही फैसलों और धैर्य से ही बड़ी दौलत बनाई और बचाई जा सकती है। वे कहते हैं निवेश को सरल रखना चाहिए और मूर्खतापूर्ण गलतियों से बचना जरूरी है। पैसा बचाना और सही निवेश करना बड़ी चुनौती है। अधिकतर लोग ‘मनी ट्रैप’ में फंसकर निवेश में असफल होते हैं। बफेट के ये नियम इसी से बचाव के लिए हैं।​

अपनी क्षमता से अधिक उधार न लें
01 / 08
Image Credit : Istock/ap

​अपनी क्षमता से अधिक उधार न लें​

वॉरेन बफेट का मानना है कि जरूरत से ज्यादा लोन लेना बेहद खतरनाक हो सकता है। लोन एक बर्फ के गोले की तरह होता है जो छोटे स्तर पर शुरू होकर धीरे-धीरे बड़ा हो जाता है और इसे रोक पाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए हमेशा अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार ही उधार लें। (तस्वीर-istock/ap)

गैरजरूरी खर्चों से बचें
02 / 08
Image Credit : Istock/ap

​गैरजरूरी खर्चों से बचें​

अक्सर लोग अपनी आमदनी बढ़ा लेते हैं लेकिन खर्च भी उसी अनुपात में बढ़ा देते हैं। महंगी कारें या ब्रांडेड सामान खरीदकर आप अमीर दिख सकते हैं, लेकिन असली अमीरी तो बचत और सही निवेश से आती है। बफेट कहते हैं कि जरूरत न होने वाली चीजें खरीदने से आपको बाद में अपनी जरूरी चीजें बेचनी पड़ सकती हैं।(तस्वीर-istock/ap)

समझदारी से निवेश करें
03 / 08
Image Credit : Istock/ap

​समझदारी से निवेश करें​

शेयर बाजार में जल्दबाजी और बिना रिसर्च के निवेश करना बड़ी भूल है। बफेट का मानना है कि कभी भी ऐसे व्यवसाय में निवेश न करें जिसे आप समझते न हों। धैर्य और सही जानकारी के बिना निवेश से नुकसान होना तय है। (तस्वीर-istock/ap)

इमरजेंसी फंड बनाना जरूरी
04 / 08
Image Credit : Istock/ap

​इमरजेंसी फंड बनाना जरूरी​

जीवन में अप्रत्याशित आर्थिक संकट आ सकते हैं जैसे नौकरी छूट जाना या अचानक बड़ी मेडिकल खर्च। इसलिए एक इमरजेंसी फंड बनाना जरूरी है ताकि आप कठिन समय में कर्ज लेने से बच सकें। (तस्वीर-istock/ap)

जल्दी अमीर बनने के झांसे में न फंसे
05 / 08
Image Credit : Istock/ap

​जल्दी अमीर बनने के झांसे में न फंसे​

वॉरेन बफेट हमेशा कहते हैं कि अमीर बनने का कोई शॉर्टकट नहीं है। बाजार में जल्दी मुनाफे के लालच में आना, धोखाधड़ी या पोंजी स्कीम्स का हिस्सा बनना नुकसानदेह होता है। धैर्य और समझदारी से निवेश करें। (तस्वीर-istock/ap)

मनी ट्रैप यानी पैसे के जाल से बचें
06 / 08
Image Credit : Istock/ap

​मनी ट्रैप यानी पैसे के जाल से बचें​

ज्यादातर लोग निवेश में इसलिए असफल होते हैं क्योंकि वे पैसों से जुड़ी गलतियों में फंस जाते हैं। बफेट की सलाह है कि इन जालों से बचना ही निवेश की सफलता की कुंजी है। (तस्वीर-istock/ap)

क्रिप्टो और बिना मूल्य वाली चीजों से दूर रहें
07 / 08
Image Credit : Istock/ap

​क्रिप्टो और बिना मूल्य वाली चीजों से दूर रहें​

बफेट ने क्रिप्टोकरेंसी को चूहे के जहर तक कहा है। उनका मानना है कि उन चीजों में निवेश करना जो वास्तविक मूल्य नहीं रखतीं, बेहद जोखिम भरा है। इसलिए ऐसी फंसे हुए बाजारों से दूर रहना चाहिए। (तस्वीर-istock/ap)

निवेश को सरल और सीधा रखें
08 / 08
Image Credit : Istock/ap

​निवेश को सरल और सीधा रखें​

वॉरेन बफेट का सबसे बड़ा सिद्धांत है कि निवेश को जटिल बनाने की जरूरत नहीं है। सरलता, धैर्य और समझदारी से निर्णय लेना ही स्थायी समृद्धि का रास्ता है।(तस्वीर-istock/ap)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited