हर तरफ चीख-पुकार... मलबे में दबा पूरा गांव; देखें अफगानिस्तान में मची तबाही की 8 भयावह तस्वीरें
Earthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में आए भूकंप ने जबरदस्त तबाही मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा में मरने वालों की संख्या 2,200 से अधिक हो गई है। वहीं, 4000 हजार से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। करीब 6 हजार से ज्यादा घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं। तबाही की कई ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जिसने दिल को झंकझोर कर रख दिया है।

पूरा गांव मलबे में दबा
रविवार देर रात देश के पहाड़ी और सुदूर पूर्वी हिस्से में 6.0 तीव्रता का हल्का भूकंप आया था, जिससे गांव जमींदोज हो गए और लोग मलबे में दब गए। ज्यादातर तबाही हताहत कुनार प्रांत में हुई, जहां लोग कच्चे मकानों में रहते हैं। प्रांत की लगभग 98% इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गई हैं। सहायता एजेंसियों ने कहा कि उन्हें क्षेत्र के बचे लोगों की देखभाल के लिए कर्मचारियों और आपूर्ति की सख्त जरूरत है। (फोटो सोर्स: AP)

बुनियादी सुविधा के लिए तरस रहे लोग
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट बताती है कि स्थानीय प्रशासन की क्षमता इस आपदा से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं है। राहत और बचाव के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग बेहद जरूरी है। अगर तुरंत कदम नहीं उठाए गए, तो और भी कई जानें जा सकती हैं। (फोटो सोर्स: AP)

नंगरहार और कुनार प्रांत में मची तबाही
भूकंप का सबसे ज्यादा असर नंगरहार और कुनार प्रांतों में देखा गया। यहां दर्जनों घर मलबे में बदल गए। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कुनार प्रांत की मजार घाटी के कई गांव पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं। भू

हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचाई जा रही राहत सामग्री
हेलीकॉप्टर के जरिए लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। बता दें कि भूकंप प्रभावित इलाकों में सड़क मार्गों से जाना काफी मुश्किल है। इस आपदा में जिन लोगों की जान बची है वो घायलों की मदद में जुटे हैं। वहीं, लोग मृतकों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। (फोटो सोर्स: AP)

UN और WHO कर रहा जरूरतमंदों की मदद
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस तबाही पर गहरा दुख जताया और भरोसा दिलाया कि यूएन कोई कसर नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि उनकी टीम मौके पर मौजूद है और हर जरूरतमंद को मदद दी जा रही है। डब्ल्यूएचओ की टीमें पहले ही ज़मीन पर पहुंच चुकी हैं, जो अस्पतालों में घायलों का इलाज कर रही हैं और दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही हैं। (फोटो सोर्स: AP)

भूस्खलन की वजह से मची भीषण तबाही
भूकंप के बाद पहाड़ों से पत्थर टूटकर गिरे, जिससे भूस्खलन हुआ और सड़कें बाधित हो गईं। घर मिट्टी और पत्थर के बने होने से तुरंत ढह गए। एक गांव में पूरा घर गिरने से एक आदमी ने अपनी पत्नी और चार बच्चों को खो दिया। (फोटो सोर्स: AP)

मलबे से पीड़ितों को निकाला जा रहा
तालिबान सरकार ने जानकारी दी है कि घायलों को जलालाबाद और असदाबाद अस्पताल ले जाया गया है। अफगानिस्तान में आए एक घातक भूकंप में बचे लोग घायलों की देखभाल कर रहे हैं और मृतकों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, जबकि मलबे से और भी ज्यादा पीड़ितों को निकाला जा रहा है। 6.0 तीव्रता वाले इस भूकंप में मरने वालों की संख्या 1,400 से ज्यादा हो गई है और 3,000 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। यह संख्या लगातार बढ़ रही है। (फोटो सोर्स: AP)

भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ
भारत ने अफगानिस्तान के लोगों के साथ एकजुटता दिखाई है। भारत ने काबुल में 1,000 परिवारों के लिए टेंट उपलब्ध कराए हैं और भारतीय मिशन ने काबुल से कुनार तक 15 टन खाद्य सामग्री भेजी है। (फोटो सोर्स: AP)

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

UPI-UPU एकीकरण की शुरुआत, सीमा पार से पैसा भेजना होगा आसान

'बाबू बोलने पर पानीपूरी फ्री', गोलगप्पे वाले का ऑफर देख चौंधिया गई पब्लिक, लोग बोले- किसी ने I Love You बोल दिया तो पूरा स्टॉल ही दे देगा

iPhone 17 Pro Max, iPhone Air और iPhone 17 में क्या है अंतर, खरीदने से पहले जानना जरूरी

UPTET Exam 2025: खत्म हुआ इंतजार! उत्तर प्रदेश में बड़ी भर्ती का नोटिस जारी, जानें कब होगा एग्जाम

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited