Anupama Maha Twist: राही की फूटी किस्मत तो अनुपमा ने मारी बाजी, फिनाले से पहले बदला गेम

Anupama Maha Twist: रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' इन दिनों दमदार कहानी से लोगों के दिलों में राज कर रहा है। आज के एपिसोड में राही की बेइज्जती और अनुपमा की तारीफ होगी। इस डांस मुकाबले को तड़का लगाते हुए शो के मेकर्स ट्विस्ट लाने वाले हैं लेकिन क्या जानिए इस रिपोर्ट में।

यहां पढिए अनुपमा का धांसू स्पॉइलर
01 / 07
Image Credit : Jio Hotstar

यहां पढिए अनुपमा का धांसू स्पॉइलर

Anupama: सीरियल 'अनुपमा' की कहानी अब खींची हुई रबड़ समान लग रही है। डांस मुकाबले वाले ट्रैक को खींच मेकर्स टीआरपी बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। कल के एपिसोड में देखने को मिला था कि डांस मुकाबले के मेकर्स जनता के आगे राही और अनुपमा के बीच हुए कलेश की वीडियो दिखाते हैं। दोनों मां बेटी शर्म से तार तार हो जाती हैं। तो चलिए पढिए इस रिपोर्ट में आज का स्पॉइलर।

अनुपमा ने दिखाई समझदारी
02 / 07
Image Credit : Jio Hotstar

अनुपमा ने दिखाई समझदारी

सीरियल कि शुरुआत राही और अनुपमा से होगी जो अपनी अपनी टीम से एक राउन्ड के लिए सदस्य चुनते हैं। डांस करते करते जैसे ही पाखी चालाकी करने वाली होगी उसके पैर लड़खड़ा जाएंगे। पाखी की ये हरकत अनुपमा देख लेगी।

राही और अनुपमा के बीच डांस फेस ऑफ
03 / 07
Image Credit : Jio Hotstar

राही और अनुपमा के बीच डांस फेस ऑफ

मुकाबले के जजेस अनुपमा और राही को चुनौती देंगे कि उन्हे एक हाथ से डांस करना होगा। राही के साथ माही और अनुपमा जसप्रीत एक साथ मिलकर डांस करेंगे। डांस करते हुए मां और बेटी एक दूजे को टशन दिखाने से पीछे नहीं हटेंगी।

राही का फिसला पैर
04 / 07
Image Credit : Jio Hotstar

राही का फिसला पैर

डांस करते हुए अनुपमा और जसप्रीत ने एक हाथ से कीकली करते हुए बैलेंस बनाए रखा। दूसरी तरफ माही और राही का पैर फिसल जाएगा और दोनों फर्श पर गिर जाएंगी। ये देख कोठारी परिवार शॉक रह जाएगा।

अनुपमा ने जीता दिल
05 / 07
Image Credit : Jio Hotstar

अनुपमा ने जीता दिल

अनुपमा ने अपने बेहतरीन डांस से दिल जीत लिया। जजेस के पूछने पर अनुपमा बताती है कि एक हाथ से डांस करना उसके लिए आसान था क्यूंकी पूरी जिंदगी मां बन उसने यही किया है। अनुपमा का जवाब सुन सभी काफी इंप्रेस हो जाते हैं। सभी अनुपमा की वाह वाही करते हैं।

अनुपमा ने जीता राउन्ड
06 / 07
Image Credit : Jio Hotstar

अनुपमा ने जीता राउन्ड

फिनाले से पहले अनुपमा राही को मात देकर एक राउन्ड जीत जाती है। कोठारी परिवार को राही के लिए टेंशन हो रही है। वहीं प्रार्थना को गौतम पर शक है कि वो अनुपमा के खिलाफ पक्का कुछ प्लान कर रहा है।

डांस फिनाले में आया ट्विस्ट
07 / 07
Image Credit : Jio Hotstar

डांस फिनाले में आया ट्विस्ट

डांस मुकाबले के मेकर्स ट्विस्ट लेकर हाजिर हो जाएंगे कि फिनाले में अनुपमा और राही का वन ऑन वन मुकाबला होगा। ये मेकर्स की चाल है मां और बेटी के कलेश को दिखाकर टीआरपी बटोरना का।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited