जवानी में गोला-बारूद से ज्यादा किलर लगती थीं कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल की उम्र की लड़कियां मांगती थी ऑटोग्राफ!!

बिग बॉस 19 में अपने जलवे दिखाने आई अभिनेत्री कुनिका सदानन्द किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अभिनेत्री ने बॉलीवुड की दुनिया में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। जो कुनिका आज शो में नजर आ रही है, वैसी वो पहले नहीं थी। कुनिका की पुरानी तस्वीरें देखकर आज भी लोग हैरान हो जाते हैं।

जवानी में बेहद हॉट थी कुनिका सदानन्द
01 / 08
Image Credit : Pintrest/ Facebook

जवानी में बेहद हॉट थी कुनिका सदानन्द

बिग बॉस 19 में इस समय जिस कंटेस्टेंट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है कुनिका सदानन्द। कुनिका को लोग उनके किरदारों के रूप में जानते हैं। चाहे वो फिल्म हम साथ-साथ हो या वेलकम। हर जगह उन्होंने कमाल किया है। आज हम आपको कुनिका की कुछ पुरानी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं । जिसे देखकर आपको आँखों पर भी यकीन नहीं होगा कि वो ऐसी दिखती थीं।

एक्टिंग से छाई कुनिका सदानन्द
02 / 08
Image Credit : Pintrest/ Facebook

एक्टिंग से छाई कुनिका सदानन्द

कुनिका के करियर की पहली फिल्म थी 'कब्रिस्तान'। यह फिल्म तो हिट नहीं हुई। लेकिन कुनिका की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बाद उन्हें बैक टू बैक फिल्मों के ऑफर आने लगे।

नेगेटिव रोल में काट दिया गदर
03 / 08
Image Credit : Pintrest/ Facebook

नेगेटिव रोल में काट दिया गदर

कुनिका सदानन्द ने बेटा, गुमराह, खिलाड़ी, हम साथ-साथ हैं जैसी फिल्मों में नेगेटिव किरदार किए थे, जो खूब चर्चा में रहे। लोग उन्हें वैम्प के रूप में पहचानते थे।

बोल्ड एक्ट्रेस
04 / 08
Image Credit : Pintrest/ Facebook

बोल्ड एक्ट्रेस

कुनिका सदानन्द 70-80s की बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में आती थी। अपनी एक्टिंग के जलवे से लेकर अपनी लुक्स तक हर जगह वह चर्चा में रहती थी। कुनिका के स्टाइल को यंग लड़कियां काफी फॉलो करती थी।

जीवनसाथी के मामले में किस्मत निकली खराब
05 / 08
Image Credit : Pintrest/ Facebook

जीवनसाथी के मामले में किस्मत निकली खराब

कुनिका सदानन्द को लाइफ में हमेशा प्यार की कमी रही। चाहे कम उम्र में शादी करना हो या शादीशुदा व्यक्ति के साथ लिव-इन में रहना। एक्ट्रेस प्यार के मामले में अनलकी साबित हुई। वह आज सिंगल मदर की लाइफ जी रही हैं।

100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
06 / 08
Image Credit : Pintrest/ Facebook

100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

कुनिका सदानन्द ने 25 की उम्र तक 115 फिल्मों में काम कर लिया था। वह एक ऐसी एक्ट्रेस थी, जिनके साइड रोल लीड रोल से ज्यादा पसंद किए जाते थे। एक समय था जब उनका करियर पीक पर था।

बिजनेस में भी आगे
07 / 08
Image Credit : Pintrest/ Facebook

बिजनेस में भी आगे

कुनिका सदानन्द केवल एक्टिंग ही नहीं बिजनेस में भी आगे हैं। उन्होंने अपने दो कैफे खोले एक मसाज पार्लर भी खोला। साथ ही वह गरीब और बेसहारा लोगों के लिए एनजीओ भी चलाती हैं।

स्ट्रगल से भरी है कुनिका सदानन्द की लाइफ
08 / 08
Image Credit : Pintrest/ Facebook

स्ट्रगल से भरी है कुनिका सदानन्द की लाइफ

कुल मिलाकर कुनिका सदानन्द की लाइफ स्ट्रगल से भरी हुई है। चाहे एक्टिंग हो या पर्सनल लाइफ उन्होंने हर जगह पुरी मेहनत की है। इन दिनों वह बिग बॉस 19 में छाई हुई हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited