2 बार टूटी सगाई...42 साल में लिया तलाक, 50 साल की उम्र में दो बच्चों को अकेले पाल रही है 90's की ये 'पटाखा कुड़ी'
Karisma Kapoor tragic love live: बॉलीवुड अदाकारा करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) 90 के दशक की सबसे बड़ी अदाकाराओं में से एक थीं, जिन्होंने शानदार प्रोफेशनल लाइफ देखी। हिट पर हिट फिल्में देने वाली करिश्मा कपूर ने साल 2003 में 7 फेरे लिए लेकिन जल्द ही उसमें परेशानियां आना शुरू हो गईं। अगर ऐसा कहा जाए कि 90 के दशक की इस पटाखा कुड़ी की लव लाइफ हमेशा से ही खराब रही है तो शायद गलत नहीं होगा।
3 दफा अधूरा रह गया इश्क... पति ने शादी के बाद भी नहीं दी इज्जत, काफी ट्रैजिक रही है करिश्मा कपूर की लव लाइफ
Karisma Kapoor Tragic Love Life: बॉलीवुड अदाकारा करिश्मा कपूर की फिल्मी करियर की बात जब-जब होगी तो उन्हें इंडस्ट्री की सफलतम हसीनाओं में गिना जाएगा। करिश्मा कपूर की खास बात ये थी कि वो कॉमेडी से लेकर सीरियस किसी भी तरह के किरदार में आराम से घुस जाती थीं। सफल फिल्मी करियर के बाद करिश्मा ने साल 2005 में शादी करने का फैसला लिया और संजय कपूर के साथ घर बसाया। बस यही उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती साबित हुई। गलत इंसान के साथ घर बसाना करिश्मा पर भारी पड़ा और आखिरकार उन्हें तलाक लेना पड़ा। आइए आपको करिश्मा कपूर की ट्रैजिक लव लाइफ के बारे में बताते हैं...
कपूर खानदान की पहली बच्ची थीं करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर का जन्म राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर के घर पर हुआ। रणधीर कपूर खुद भी अभिनेता थे और उनकी पत्नी बबीता कपूर भी अदाकारा थीं। करिश्मा को घरवालों का भरपूर प्यार मिला क्योंकि वो पहली बच्ची थीं।
घरवालों से बगावत करके ली बॉलीवुड में एंट्री
कपूर खानदान के बारे में एक बात काफी फेमस थी कि उनके घर की औरतें फिल्मों में काम नहीं करती थीं। यहां तक कि जिन अदाकाराओं से कपूर खानदान के मर्दों ने शादियां की, वो भी घर पर बैठ गईं लेकिन करिश्मा ने इस परंपरा को तोड़ा और 90 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड में एंट्री मारी।
अजय देवगन के साथ मुकम्मल नहीं हुई प्रेमकहानी
करिश्मा कपूर ने जब फिल्मों में नाम कमा लिया था तब उनकी आंखें अजय देवगन के साथ चार हुई थीं लेकिन ये प्रेमकहानी पूरी न हो सकी। बताया जाता है कि मां की जिद के आगे करिश्मा को अपना प्यार भुलाना पड़ा।
अक्षय खन्ना और अभिषेक बच्चन संग टूटी सगाई
अजय देवगन से इश्क अधूरा रहने के बाद करिश्मा की सगाई दो बार तय हुई। अक्षय खन्ना और अभिषेक बच्चन के साथ उनका रिश्ता तय माना जा रहा था लेकिन किसी न किसी कारण उनके साथ दूरियां बढ़ गईं।
करिश्मा ने 2005 में ली बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ 7 फेरे
अदाकारा करिश्मा कपूर ने साल 2005 में बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ शादी की। परिवारवालों के मन से शादी करके करिश्मा कपूर ने पूरे खानदान के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेर दी थी।
शादी के तुरंत बाद संजय कपूर ने दिखाया अपना असली रंग
संजय कपूर ने शादी के बाद अपना असली रंग दिखाना शुरू किया और करिश्मा के साथ लड़ाइयां शुरू हो गईं। बताया जाता है कि एक दफा तो संजय ने करिश्मा को वैश्या की तरह अपने दोस्तों के सामने पेश कर दिया, इसके बाद अदाकारा ने रिश्ता तोड़ने का फैसला लिया।
करिश्मा कपूर ने 42 साल की उम्र में लिया तलाक
संजय कपूर की बदतमीजियों से परेशान होकर करिश्मा कपूर ने 42 साल की उम्र में तलाक ले लिया। तलाक के बाद वो अपने बच्चों के साथ अलग शिफ्ट हो गईं और अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू की।
अकेले बच्चों का ख्याल रखती हैं करिश्मा कपूर
अदाकारा करिश्मा कपूर पति संजय कपूर के साथ तलाक लेने के बाद अकेले ही बच्चों का ख्याल रखती हैं। वो सिंगल मॉम होकर भी बच्चों को अच्छी परवरिश देने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं।
करिश्मा ने दोबारा शुरू की एक्टिंग
बच्चे बड़े हो जाने के बाद करिश्मा कपूर ने दोबारा एक्टिंग शुरू की। हाल-फिलहाल में वो कई सीरीज और फिल्मों में नजर आई हैं। हालांकि उन्हें अभी भी एक अच्छे प्रोजेक्ट का इंतजार है जो उन्हें फिर से हिट अदाकारा के रूप में स्थापित कर दे।
एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें
अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन
iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स
डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई
आपने कभी skateboarding करता हुआ डॉगी देखा क्या? सोशल मीडिया पर इस Viral Video ने लाई आंधी
Nepal जेल से भागे कैदियों को SSB ने भारत के सिद्धार्थनगर बॉर्डर पर पकड़ा, सीमा पर कड़ी चौकसी
सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट में सीधे अग्रिम जमानत याचिका दाखिल करने की प्रथा पर जताई आपत्ति
दुनिया में अब कमजोर नहीं, मोटापे से जूझ रहे बच्चों की संख्या हो गई है ज्यादा, UNICEF की नई रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता
Bihar STET Notification 2025: जारी हो गया बिहार एसटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन, जानें कब तक कर सकेंगे अप्लाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited