• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
वायरल

आपने कभी skateboarding करता हुआ डॉगी देखा क्या? सोशल मीडिया पर इस Viral Video ने लाई आंधी

Viral Video: सोशल मीडिया पर भी इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे जिसने भी देखा बस हर कोई हैरान रह गया। दरअसल एक कुत्ते का सीढ़ियों पर स्केटबोर्डिंग करता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है।

Follow
GoogleNewsIcon

Viral Video: सोशल मीडिया पर आप हर रोज अलग-अलग तरह की वायरल वीडियो देखते होंगे। उन वीडियो में कुछ तो ऐसी होती है जिसे देखते ही बस मुंह से निकल जाता है "अरे वाह!" सोशल मीडिया पर भी इन दिनों ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रही है। जिस जिसने भी देखा बस हर कोई हैरान रह गया। दरअसल एक कुत्ते का सीढ़ियों पर स्केटबोर्डिंग करता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कुत्ता सीढ़ियों से नीचे उतरने के लिए स्केटबोर्ड का सहारा लेता है।

Dog video viral

कुत्ता को कभी skateboarding करते देखा क्या? (Instagram/@AnimalWorld)

कुत्ता अपने पैरों से स्केटबोर्ड को देता है गति

उस सीढ़ियों के आस-पास से गुजर रहे लोग कुत्ते की इस हरकत को गौर से बस देखते रहते हैं। वीडियो में आप आगे देखेंगे कि कुत्ता जब सीढ़ी से नीचे उतर जाता है। तो उसका स्केटबोर्ड एक समय बाद धीरे होकर रुक जाता है। जिसके बाद वह अपने पिछले दोनों पैरों को जमीन पर रखकर उसकी गति बढ़ा देता है। सड़क पर दोपहिया से जा रहा एक शख्स उसकी इस हरकत को अपने कैमरे में कैद कर लेता है।

लोगों ने किए तरह-तरह के कमेंट

इस वीडियो को @AnimalWorld नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 356 मिलियन लोगों ने देखा है। वहीं पर लाखों लोगों ने इस पर कमेंट और शेयर किया है। वीडियो के पोस्ट में लिखा है कि "सीधा रास्ता, बस सीधे आगे स्केटबोर्डिंग? बिलकुल नहीं...बिलकुल नहीं! तरह-तरह के मोड़ लेते रहना पड़ा। आखिरकार घूम गया और पलट गया।" वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ सी आ गई। एक ने लिखा: "मैंने इसे अपने कुत्ते को दिखाया तो उसने कहा कि यह AI है।" दूसरे ने लिखा: "वह इसे कैसे गति दे रहा है।" तीसरे ने लिखा: "जय हो डोगेश भाई।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
    Monu Jha author

    मोनू कुमार 'Times Now नवभारत' के डिजिटल डेस्क पर Senior Copy Editor के रूप कार्यरत हैं। 'खबरों की दु...और देखें

    Follow Us:
    Subscribe to our daily Newsletter!
    End Of Feed