वायरल

Video Viral: अगर ये जुगाड़ से चलने वाली ट्रेन नहीं देखा तो कुछ भी नहीं देखा, हर देखने वालों की फटी की फटी रह गईं आंखें

वीडियो में आप साफ तौर पर देख रहे होंगे कि तीन बच्चे एक लड़की से बने हुए पटरे पर बैठते हैं। वह पटरा रेल की पटरी की तरह बना बांस के दो हिस्सों पर रखा होता है। पूरी वीडियो देखने बाद भी लोगों का मन नहीं भरा तो वह बार-बार इसे देख रहे हैं।
jugaad train video

सोशल मीडिया पर इस Viral ट्रेन को दखा क्या? (Instagram/@sherooahmad420)

Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन हम रील्स में तरह-तरह के वायरल वीडियो देखते हैं। जिसमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमें गुदगुदाते हैं तो कुछ वीडियो हमें कोई ना कोई सीख दे जाती है। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो जमकर देखा जा रहा है। पूरी वीडियो देखने के बाद भी लोगों का मन नहीं भरा तो वह बार-बार इसे देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: OMG! क्या कभी ऐसा स्टंट देखा आपने, पूरा Video देख आपका भी चकरा जाएगा माथा

जुगाड़ ट्रेन

वीडियो में आप साफ तौर पर देख रहे होंगे कि तीन बच्चे एक लड़की से बने हुए पटरे पर (लकड़ी की बनी हुई एक प्रकार की बैठने वाली कोई चीज) बैठते हैं। वह पटरा रेल की पटरी की तरह बना बांस के दो हिस्सों पर रखा होता है। फिर अंतिम पंक्ति में बैठा हुआ एक बच्चा पैर की मदद लेकर उस पटरे को गति देता है। जिसके बाद वह पटरा ठीक वैसे ही रफ्तार पकड़ लेता है। जैसे किसी पटरी पर ट्रेन दौड़ती है। इस पूरे नजारे को पीछे से कोई वीडियो में कैद कर रहा होता है।

अब तक 35 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा

इस वायरल वीडियो पर लिखा है: "मैंने आज तक ऐसा ट्रेन देखा ही नहीं, क्या टैलेंट है।" आपको बता दें इस वीडियो को @sherooahmad420 नामक शख्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 35 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है तो वहीं पर हजारों इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट किया है। एक ने लिखा:"मैंने आज तक सबसे ज्यादा टेलेंट गरीबों के पास देखे हैं।" दूसरे ने लिखा: "गजब का टैलेंट है बाइक से भी तेज भाग रहा है।" तीसरे ने लिखा: "हाय! मजा आ गया मुझे भी जाना है इस ट्रेन मैं कहां मिलेगी ये?"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Monu Jha author

    मोनू कुमार 'Times Now नवभारत' के डिजिटल डेस्क पर Senior Copy Editor के रूप कार्यरत हैं। 'खबरों की दुनिया' में काम करते हुए मुझे करीब 4 सालों से ज्यादा...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited