Panchayat S4 Starcast Fees: सचिव जी ने लूट ली सारी मलाई, प्रधान जी और मंजू देवी के साथ लगे इतने रुपये

Panchayat S4 Starcast Fees: अमेजन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय सीरीज 'पंचायत' का चौथा सीजन 24 जून को मेकर्स ने ऑनलाइन पेश कर दिया है। आइए जानते हैं कि इस सीरीज को करने के लिए जितेन्द्र कुमार सहित बाकी सभी स्टार्स ने कितने रुपये चार्ज किए हैं। डालें एक नजर...

जानिए पंचायत सीजन 4 के एक्टर्स की सैलरी
01 / 07
Image Credit : Instagram

जानिए 'पंचायत सीजन 4' के एक्टर्स की सैलरी...

Panchayat S4 Starcast Fees: दीपिका कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित 'पंचायत सीजन 4' सीरीज आज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीम करा दी गई है। इस सीरीज को देखने के बाद लोगों ने अपनी रिव्यू साझा करने शुरू कर दिए हैं। इस सीरीज को करने के लिए सचिव जी उर्फ जितेन्द्र कुमार ने कितने रुपये फीस ली है। अगर आपको नहीं मालूम है तो जानते हैं जितेन्द्र कुमार से लेकर रघुबीर यादव सहित 'पंचायत सीजन 4' की कास्ट की फीस कितनी रही है। आइए डालें एक नजर...

दुर्गेश कुमार
02 / 07
Image Credit : Instagram

दुर्गेश कुमार

दुर्गेश कुमार ने वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 4' में भूषण उर्फ बनराकस का किरदार निभाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज को करने के लिए उन्हें 5 से 7 हजार रुपये प्रति एपिसोड मिले हैं।

फैसल मलिक
03 / 07
Image Credit : Instagram

फैसल मलिक

फैसल मलिक ने इस सीरीज में उप-प्रधान की भूमिका निभाई है। इस सीरीज में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि मेकर्स ने उन्हें 10 से 12 हजार रुपये प्रति एपिसोड सैलरी दी है।

चंदन रॉय
04 / 07
Image Credit : Instagram

चंदन रॉय

चंदन रॉय को वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 4' सीरीज में सचिव जी के सहायक विकास की भूमिका में देखा गया। इस सीरीज के लिए चंदन रॉय को भी 10 से 12 रुपये ही प्रति एपिसोड दिए गए हैं।

रघुबीर यादव
05 / 07
Image Credit : Instagram

रघुबीर यादव

'पंचायत सीजन 4' सीरीज में प्रधान जी बने रघुबीर यादव को निर्माताओं ने प्रति एपिसोड 40 हजार रुपए दिए हैं। उनकी एक्टिंग भी लाजवाब रही है।

नीना गुप्ता
06 / 07
Image Credit : Instagram

नीना गुप्ता

नीना गुप्ता ने 'पंचायत सीजन 4' में प्रधान पत्नी यानी मंजू देवी की भूमिका को अदा किया था। उन्हें प्रति एपिसोड के लिए 50 हजार रुपए मिले थे।

जितेन्द्र कुमार
07 / 07
Image Credit : Instagram

जितेन्द्र कुमार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'पंचायत सीजन 4' के प्रति एपिसोड के लिए जितेंद्र कुमार को 70 हजार रुपए दिए हैं। इस सीरीज में सचिव जी का किरदार अहम है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited