15 साल छोटी पत्नी के सिंदूर संग खिलवाड़... नहीं आया बेटियों का ख्याल, जवानी के नशे में चूर था 70's का ये सुपरस्टार

Rajesh Khanna Dimple Kapadia Tina Munim Love Triangle: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काका के नाम से मशहूर कलाकार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) हमेशा से ही चार्मिंगमैन रहे थे। शादी हो जाने के बाद भी लड़कियों में उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई थी। बताया जाता है कि शादी के बाद भी काका का टीना मुनीम के साथ नाजायद रिश्ता था, जिसकी वजह से पत्नी डिंपल कपाड़िया उनसे दूर हो गई थीं। आइए आपको राजेश खन्ना के अफेयर के बारे में बताते हैं...

नाजायज रिश्ते के लिए Rajesh Khanna ने तोड़ दिया पत्नी डिंपल कपाड़िया का भरोसा 15 साल छोटी पत्नी ने छोड़ा घर बनाई नई पहचान
01 / 11
Image Credit : Social/Movies/Stars

नाजायज रिश्ते के लिए Rajesh Khanna ने तोड़ दिया पत्नी डिंपल कपाड़िया का भरोसा... 15 साल छोटी पत्नी ने छोड़ा घर, बनाई नई पहचान

Rajesh Khanna Dimple Kapadia Tina Munim Love Triangle: 70 के दशक की शुरुआत में राजेश खन्ना के नाम की तूती बोलती थी। ऐसा कहा जाता था कि ऊपर आका और नीचे काका....। राजेश खन्ना पर उस दौर में स्टारडम का नशा कुछ ऐसे सवाल था कि वो किसी को कुछ नहीं समझते थे। सालों के अफेयर के बाद भी राजेश खन्ना ने 15 साल छोटी हीरोइन डिंपल कपाड़िया के साथ शादी की और घर बसाया। हालांकि राजेश खन्ना की ये शादी बहुत अच्छी नहीं रही और थोड़े समय के बाद ही दोनों के बीच लड़ाइयां होने लगीं। बताया जाता है कि राजेश खन्ना के कदम शादी के बाद भी बहकते रहे और टीना मुनीम के साथ तो उनका अफेयर काफी चर्चाओं में रहा। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया की दुखभरी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बताएंगे...

कम उम्र में ही डिंपल कपाड़िया ने की राजेश खन्ना संग शादी
02 / 11
Image Credit : Social/Movies/Stars

कम उम्र में ही डिंपल कपाड़िया ने की राजेश खन्ना संग शादी

अदाकारा डिंपल कपाड़िया को राज कपूर ने फिल्म बॉबी से बॉलीवुड में लॉन्च किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और डिंपल सुपरस्टार बन गईं। डिंपल ने 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था और राजेश खन्ना को वो काफी पसंद थीं। राजेश खन्ना ने डिंपल को लगभग 3 साल तक डेट किया और फिर दोनों ने शादी कर ली।

Dimple Kapadia ने सुपरहिट डेब्यू के बाद भी छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री
03 / 11
Image Credit : Social/Movies/Stars

Dimple Kapadia ने सुपरहिट डेब्यू के बाद भी छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री

मात्र 16 साल की उम्र में सुपरस्टार बनने वाली डिंपल कपाड़िया ने 19 साल की उम्र में राजेश खन्ना के साथ शादी कर ली थी। शादी करने के बाद डिंपल ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला लिया क्योंकि राजेश नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों में काम करें। डिंपल ने पति की इस बात का सम्मान किया और फिल्मों से दूरी बना ली।

राजेश खन्ना का घर संभालने में व्यस्त हो गई थीं डिंपल कपाड़िया
04 / 11
Image Credit : Social/Movies/Stars

​राजेश खन्ना का घर संभालने में व्यस्त हो गई थीं डिंपल कपाड़िया

शादी के बाद राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया को दो प्यारी-प्यारी बेटियां ट्विंकल और रिंकी हुईं। फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना का घर संभालना शुरू कर दिया था और बच्चों को पूरा वक्त देती थीं। डिंपल ने एक अच्छी मां की सारी जिम्मेदारी निभाई और बेटियों को अच्छी परवरिश दी।

शादी के बाद भी नहीं रुके राजेश खन्ना के अफेयर
05 / 11
Image Credit : Social/Movies/Stars

शादी के बाद भी नहीं रुके राजेश खन्ना के अफेयर

राजेश खन्ना हमेशा से ही लड़कियों से घिरे रहते थे। शादी के बाद भी यही सिलसिला चलता रहा। बताया जाता है कि शादी के बाद भी राजेश खन्ना का नाम हीरोइन्स के साथ जुड़ता रहा और टीना मुनीम के साथ तो उनका इश्क काफी चर्चा में आया था।

15 साल छोटी पत्नी डिंपल कपाड़िया को कर दिया चीट
06 / 11
Image Credit : Social/Movies/Stars

15 साल छोटी पत्नी डिंपल कपाड़िया को कर दिया चीट

उस दौर में राजेश खन्ना के पास जवानी, स्टारडम और पैसा तीनों थे। ऐसे में राजेश खन्ना के कदमों का फिसलना लाजमी था। उन्हें इस बात का ख्याल भी नहीं रहा कि वो शादीशुदा हैं और उनकी दो बेटियां हैं। जवानी के जोश में राजेश खन्ना ने 15 साल छोटी पत्नी को चीट कर दिया और यहीं से उनकी शादीशुदा जिंदगी में आग लग लगना शुरू हो गई।

राजेश खन्ना से अलग रहने लगीं डिंपल कपाड़िया
07 / 11
Image Credit : Social/Movies/Stars

राजेश खन्ना से अलग रहने लगीं डिंपल कपाड़िया

पति राजेश खन्ना की हरकतें देखने के बाद डिंपल कपाड़िया ने अलग रहना शुरू कर दिया। वो राजेश खन्ना से नाराज थीं और उनकी द्वारा की गई चीटिंग को स्वीकार करने के मूड में नहीं थीं। डिंपल ने दोबारा फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया और अपनी सेकेंड पारी की शुरुआत भी शानदार अंदाज में की थी।

राजेश खन्ना संग लड़ाइयां से परेशान थीं डिंपल कपाड़िया
08 / 11
Image Credit : Social/Movies/Stars

राजेश खन्ना संग लड़ाइयां से परेशान थीं डिंपल कपाड़िया

डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की लड़ाइयां अलग-अलग रहने की बाद भी खत्म न हुईं। असल में डिंपल ने जब दोबारा काम करना शुरू किया तब उनके भी अफेयर के चर्चे होने लगे। सनी देओल के साथ तो वो शादी भी करना चाहती थीं लेकिन धर्मेंद्र की वजह से उनका ये सपना पूरा न हो सका।

तन्हाई में गुजरा राजेश खन्ना का जीवन
09 / 11
Image Credit : Social/Movies/Stars

तन्हाई में गुजरा राजेश खन्ना का जीवन

पत्नी डिंपल के अलग हो जाने के बाद राजेश खन्ना का जीवन अकेलेपन में गुजरने लगा। ये वही दौर था जब राजेश खन्ना की फिल्में फ्लॉप होनी शुरू हो गई थीं और निर्माताओं ने उनके घर पर आना बंद कर दिया। राजेश खन्ना पर एकदम दुखों का पहाड़ टूटा और उनकी पर्सनल-प्रोफेशनल दोनों लाइफ बर्बाद होती चली गईं।

27 साल बाद हुआ राजेश-डिंपल का मिलन
10 / 11
Image Credit : Social/Movies/Stars

27 साल बाद हुआ राजेश-डिंपल का मिलन

जब राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया दोनों ही बूढ़े हो गए तब जाकर इनके बीच की लड़ाई खत्म हुई। इनके मनमुटाव मिटने में 27 साल लग गए थे। इतने सालों तक राजेश और डिंपल दोनों ने ही कई तरह के दुख देखे। जब तक डिंपल राजेश खन्ना के पास लौटकर आई, तब तक वो बहुत बीमार रहने लगे थे।

2012 में हो गई राजेश खन्ना की मृत्यु
11 / 11
Image Credit : Social/Movies/Stars

2012 में हो गई राजेश खन्ना की मृत्यु

राजेश खन्ना की जिंदगी में शायद शादीशुदा जिंदगी का सुख था ही नहीं। जब डिंपल राजेश खन्ना के पास दोबारा लौटकर आईं, उसके कुछ समय के बाद ही उनकी मृत्यु हो गई। राजेश खन्ना दिल में दुख लेकर इस दुनिया से चले गए और इस तरह बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार का अंत हुआ।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited