देश

क्या मुझे पैसा कमाने के लिए राजनीति में आना चाहिए...', विजय ने आखिर क्यों कही यह बात

Tamil Nadu Elections: अभिनेता से नेता बने विजय ने शनिवार रात कहा कि वह राजनीति में केवल लोगों की सेवा करने के इरादे से आए हैं, धन कमाने के लिए नहीं। विजय ने कहा कि पैसे को लेकर क्या बड़ी बात है? मैंने इसे काफी देख लिया है। क्या मुझे पैसा कमाने के लिए राजनीति में आना चाहिए? कोई जरूरत नहीं है।
Vijay TVK

अभिनेता से नेता बने विजय (फाइल फोटो साभार: PTI)

Tamil Nadu Elections: अभिनेता से नेता बने विजय ने शनिवार रात कहा कि वह राजनीति में केवल लोगों की सेवा करने के इरादे से आए हैं, धन कमाने के लिए नहीं। विजय ने कहा कि उनका उद्देश्य तमिलनाडु को भ्रष्टाचार से मुक्त करना तथा विवेकपूर्ण शासन प्रदान करना है। अरियालुर में एक रैली संबोधित करते हुए तमिलगा वेत्री कषगम के प्रमुख विजय ने कहा, ‘‘पैसे को लेकर क्या बड़ी बात है? मैंने इसे काफी देख लिया है। क्या मुझे पैसा कमाने के लिए राजनीति में आना चाहिए? कोई जरूरत नहीं है। आपकी सेवा के अलावा मेरा कोई और उद्देश्य नहीं है।’’

विजय ने मांगी माफी

इस दौरान विजय ने रैली में देरी से पहुंचने पर माफी मांगी। उन्होंने कहा, ''वणक्कम। माफ करना, मुझे देर हो गई। तिरुचिरापल्ली की सभा में माइक की वजह से समस्या आ गई थी। आप मुझ पर जो प्यार और स्नेह बरसा रहे हैं, उससे बढ़कर कुछ नहीं है। लगभग 15 मिनट के अपने भाषण में टीवीके नेता ने कहा कि लोगों का उन्हें मिल रहा भारी समर्थन देखकर उनके राजनीतिक विरोधी कई तरह की बातें करने लगे हैं, लेकिन उन्होंने आलोचनाओं को नजरअंदाज करके अपना काम जारी रखने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: 'शेर हमेशा शेर ही रहता है...', मदुरै में विजय ने भरी हुंकार, बोले- TVK विधानसभा चुनाव में रचेगी इतिहास

इस दौरान विजय ने केंद्र की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में मतदाता सूची से 65 लाख मतदाताओं के नाम गायब होना 'वोट चोरी' से कम नहीं है। केंद्र का एजेंडा सभी राज्य सरकारों को बर्खास्त करके देश में एक साथ चुनाव कराना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited