​अपनी औलाद के कमबैक को तरसते-तरसते पीली पड़ गई इन स्टार्स की आंखें, करियर का गिरता ग्राफ देख परेशानी में कट रहा है बुढ़ापा​

​​अमिताभ बच्चन-जैकी श्रॉफ जैसे सितारे इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता कहे जाते थे। अपने दौर में इन स्टार्स ने करियर की ऊंची उड़ान भरी, हालांकि जब इनके बच्चे हुए तो फैंस को यही उम्मीद थी कि ये बच्चे भी पापा की तरह सुपरस्टार बनेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ, अब हाल ऐसा हो गया है कि वह अपने ही बेटों का कमबैक देखने के लिए तरस गए हैं।

अपने बेटे के कमबैक को तरसे ये स्टार्स
01 / 07
Image Credit : Social Media

अपने बेटे के कमबैक को तरसे ये स्टार्स

दुनिया का दस्तूर है पंडित का बेटा पंडित और मजदूर का बेटा मजदूर ही बनता है। इस नियम से बॉलीवुड इंडस्ट्री भी कहा पीछे रही है। बॉलीवुड के मेगा स्टार्स रह चुके इन एक्टर्स ने अपने बेटों को एक्टिंग के खेल में उतारा, जिनमें से कुछ सफल हुए तो किसी को विफलता का सामना करना पड़ा। आज हम उन स्टार्स के बेटों के बारे मे बात करने जा रहे हैं जो एक हिट के लिए तरस रहे हैं।

जितेंद्र  Jeetendra
02 / 07
Image Credit : Social Media

जितेंद्र ( Jeetendra)

बॉलीवुड स्टार जीतेंद्र बॉलीवुड के दूसरे सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर थे। उन्होंने अपने करियर में 225 से भी अधिक फिल्मों में काम किया। हालांकि उनका बेटा-एक्टर तुषार कपूर इंडस्ट्री में उतना नाम नहीं कमा पाया। एकाध फिल्मों को छोड़कर उनकी अधिकतर फिल्में फ्लॉप रही और अब उन्होंने एक्टर के तौर पर काम करना बंद कर दिया है।

सलीम खान  Salim Khan
03 / 07
Image Credit : Social Media

सलीम खान ( Salim Khan)

एक्टर और प्रोड्यूसर सलीम खान ने अपने तीनों बच्चों को एक्टर के रूप में इंडस्ट्री में उतारा हालांकि सलमान खान ही हैं जो इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन पाए बाकि दोनों बेटे अरबाज़ खान और सोहेल खान को कमबैक के लिए तरसते रह गए।

डेविड धवन David Dhawan
04 / 07
Image Credit : Social Media

डेविड धवन( David Dhawan)

बॉलीवुड के यंग एक्टर वरुण धवन इंडस्ट्री में खूब मेहनत कर रहे हैं। वह चुन-चुनकर प्रोजेक्ट उठा रहे हैं और अपने काम पर भी ध्यान दे रहे हैं। हालांकि वह अभी तक कोई सिंगल बिग हिट मूवी नहीं दे पाए हैं। डेविड धवन जिन्होंने हिट फिल्मों की लाइन लगा दी थी वह भी अपने बेटे को ऊपर उठते हुए देखना चाहते होंगे।

जैकी श्रॉफ  Jackie Shorff
05 / 07
Image Credit : Social Media

जैकी श्रॉफ ( Jackie Shorff)

एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ का जोर-शोर से लॉन्च हुआ था। उन्होंने बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में काम भी किया। बावजूद इसके टाइगर अभी तक अपने करियर की कोई बड़ी हिट नहीं दे पाए हैं। उनकी लास्ट रिलीज बॉक्सऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं ।

अमिताभ बच्चन  Amitabh Bachchan
06 / 07
Image Credit : Social Media

अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan)

अमिताभ बच्चन का एकलौता बेटा अभिषेक बच्चन एक्टिंग में परफेक्ट है। अपने करियर की शुरुआत में उन्हों एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया, लेकिन कभी अपनें पिता जी की तरह बॉलीवुड में परचम ना लहरा सके। मेगास्टार का बेटा होने के बाद भी वह एक नॉर्मल एक्टर हैं।

पंकज कपूर  Pankaj Kapoor
07 / 07
Image Credit : Social Media

पंकज कपूर ( Pankaj Kapoor)

फिल्म निर्माता और एक्टर पंकज कपूर ने अपने बेटे शाहिद कपूर एक्टिंग गुर सिखाए हैं। जो उनके करियर में काम भी आए , हालांकि पिछले कुछ समय से शाहिद कपूर मानों बॉलीवुड की इस दौड़ में पीछे रह गए हों उन्हें वह बिग हिट नहीं मिल पा रही है अभी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited