ज्वालामुखी बनकर फटेंगे संजय दत्त... बागी 4-धुरंधर समेत इन फिल्मों से धधक उठेंगे थिएटर्स

Sanjay Dutt Upcoming Movies: अभिनेता संजय दत्त जल्द ही बागी 4 में एक्शन करते दिखाई देंगे। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। बागी 4 अकेली ऐसी मूवी नहीं है, जिसमें संजू बाबा का स्वैग देखने को मिलेगा। उनके खाते में कई दूसरी फिल्में भी हैं, जो सिनेमाघरों को हिलाने के लिए तैयार हैं।

Sanjay Dutt Upcoming Movies बागी 4-धुरंधर से बॉक्स ऑफिस को धुंआ-धुंआ कर देंगे संजय दत्त देखें अपकमिंग मूवीज की पूरी लिस्ट
01 / 06
Image Credit : Movie Posters

Sanjay Dutt Upcoming Movies: बागी 4-धुरंधर से बॉक्स ऑफिस को धुंआ-धुंआ कर देंगे संजय दत्त, देखें अपकमिंग मूवीज की पूरी लिस्ट

Sanjay Dutt Upcoming Movies: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बाबा के नाम से मशहूर संजय दत्त 60 की उम्र पार कर चुके हैं लेकिन फिर भी लोगों के बीच में उनकी डिमांड कम होने का नाम नहीं ले रही है। जल्द ही वो टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बागी 4 में दो-दो हाथ करते दिखाई देंगे, जिसको लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। बागी 4 के बाद भी संजू बाबा के खाते में ऐसी कई फिल्में हैं, जो सिनेमाघरों में तबाही मचाने के लिए तैयार हैं। इन फिल्मों में साउथ की मूवी से लेकर बॉलीवुड की मूवीज तक सभी के नाम हैं। तो फिर देर किस बात की... आइए शुरू करते हैं संजू बाबा की अपकमिंग मूवीज के बारे में बताने का सिलसिला

बागी 4 Baaghi 4
02 / 06
Image Credit : Movie Posters

बागी 4 (Baaghi 4)

टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा और हरनाज संधू स्टारर फिल्म बागी 4 सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इन फिल्मों मूवी का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है और इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर माना जा रहा है कि बाबा और टाइगर मिलकर बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा देंगे। फिल्म बादी 4 में संजू बाबा का खूंखार अवतार देखने को मिल रहा है, जिसके लिए वो फैंस के बीच में फेमस हैं।

धुरंधर Dhurandhar
03 / 06
Image Credit : Movie Posters

धुरंधर (Dhurandhar)

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर धुरंधर का अभी तक केवल फर्स्ट लुक ही रिलीज हुआ है और इसने चारों तरफ चर्चा पैदा कर दी है। फिल्म में संजू बाबा भी अहम रोल में हैं। मेकर्स ने अब तक संजू बाबा के कैरेक्टर से पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि धुरंधर से सामने आया संजू बाबा का लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

द राजा साब The Raja Saab
04 / 06
Image Credit : Movie Posters

द राजा साब (The Raja Saab)

प्रभास की द राजा साब का ट्रेलर कुछ वक्त पहले दर्शकों के सामने आया था, जिसमें संजू बाबा एकदम हटकर अवतार में नजर आए थे। ये मूवी एक पीरियड हॉरर कॉमेडी है, जिस में संजू बाबा दर्शकों को डराते-हंसाते दिखाई देंगे। फिल्म द राजा साब को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज किया जाएगा।

केडी द डेविल KD The Davil
05 / 06
Image Credit : Movie Posters

केडी द डेविल (KD The Davil)

केडी द डेविल भी संजय दत्त की एक्शन ड्रामा है, जिसमें वो खून-खराबा करते दिखाई देंगे। फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर 2 साल पहले आया था, जिसने इंटरनेट हिला दिया था। इस फिल्म में संजू बाबा पुलिसवाले के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म से सामने आया संजू बाबा का लुक काफी हटकर था।

राजा शिवाजी Raja Shivaji
06 / 06
Image Credit : Movie Posters

राजा शिवाजी (Raja Shivaji)

एक्टर रितेश देशमुख इन दिनों राजा शिवाजी नाम की मूवी बना रहे हैं, जिसको लेकर मराठी इंडस्ट्री में काफी चर्चा है। खबरें हैं कि इस मूवी में भी संजू बाबा का अहम रोल है। मेकर्स ने अभी तक उनके कैरेक्टर से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन माना जा रहा है कि रितेश ने बाबा को किसी न किसी दमदार रोल के लिए ही साइन किया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited