एक साल तक वीगन रहे सोहा अली खान के पति, सालभर बाद क्यों कुणाल खेमू ने किया डाइट से ब्रेकअप, वजह कर देगी हैरान

नवाबों की बेटी औक बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस के पति कुणाल खेमू को भला कौन नहीं जानता है। हाल ही में उन्होंने अपनी डाइट को लेकर काफी महत्वपूर्ण जानकारी और अनुभव शेयर किया। उन्होंने एक साल तक वीगन डाइट फॉलो की और उसके बाद छोड़ दिया। जानिए इसके पीछे क्या कारण है....

कुणाल खेमू ने एक साल बाद छोड़ी वीगन डाइट
01 / 07
Image Credit : IG/Kunal Khemu

कुणाल खेमू ने एक साल बाद छोड़ी वीगन डाइट

सोहा अली खान के पति और एक्टर कुणाल खेमू फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक साल तक सख्ती से वीगन डाइट फॉलो की। शुरुआत में उन्हें यह डाइट बेहद एनर्जेटिक और हेल्दी लगी, लेकिन धीरे-धीरे यह सफर आसान नहीं रहा। आखिर ऐसा क्या हुआ कि सालभर बाद कुणाल को इस डाइट से ब्रेक लेना पड़ा? आइए जानते हैं वजहें, जो आपको भी हैरान कर देंगी।

ऊर्जा की कमी महसूस होना
02 / 07
Image Credit : IG/Kunal Khemu

ऊर्जा की कमी महसूस होना

कुणाल ने जब वीगन डाइट शुरू की तो उन्हें अच्छा लगा, लेकिन धीरे-धीरे शरीर में ऊर्जा की कमी महसूस होने लगी। लगातार वर्कआउट और शूटिंग के बीच उनकी एनर्जी लेवल गिरने लगी, जो लंबे समय तक उनके लिए चुनौती बन गई।

प्रोटीन और पोषण का संतुलन
03 / 07
Image Credit : IG/Kunal Khemu

प्रोटीन और पोषण का संतुलन

आपको बता दें कि वीगन डाइट में प्रोटीन और कुछ जरूरी न्यूट्रिएंट्स जैसे विटामिन B12 और आयरन कम मिलते हैं। कुणाल ने महसूस किया कि इन पोषक तत्वों की कमी से उनका फिटनेस गोल प्रभावित हो रहा है और मांसपेशियों पर असर पड़ रहा है।

सीमित फूड चॉइस
04 / 07
Image Credit : IG/Kunal Khemu

सीमित फूड चॉइस

कुणाल ने माना कि वीगन डाइट में खाने के ऑप्शन्स बहुत सीमित होते हैं। बाहर खाना हो या घर पर, बार-बार वही डिशेस रिपीट करनी पड़ती थीं। यह डाइट उनके लिए मोनोटनस यानी बोरिंग होने लगी।

लाइफस्टाइल पर असर
05 / 07
Image Credit : IG/Kunal Khemu

लाइफस्टाइल पर असर

कठोर डाइट को फॉलो करना उनकी लाइफस्टाइल पर भी असर डाल रहा था। दोस्तों और परिवार के साथ डिनर पर जाने में दिक्कत होती थी, और कई बार उन्हें पसंदीदा खाने से दूरी बनानी पड़ती थी।

मानसिक थकान
06 / 07
Image Credit : IG/Kunal Khemu

मानसिक थकान

खाने की इतनी पाबंदियां कुणाल के लिए मानसिक थकान भी लेकर आईं। लगातार एक जैसी डाइट खाने से उन्हें लगा कि उनका बैलेंस बिगड़ रहा है और मजा खत्म हो गया है।

ये है महत्वपूर्ण बात
07 / 07
Image Credit : IG/Kunal Khemu

ये है महत्वपूर्ण बात

कुणाल खेमू का यह अनुभव बताता है कि हर डाइट सबके लिए लंबे समय तक टिकाऊ नहीं होती। वीगन डाइट भले ही कुछ समय तक हेल्दी लगे, लेकिन इसे फॉलो करने से पहले अपनी बॉडी, जरूरत और लाइफस्टाइल को ध्यान में रखना ज़रूरी है। हेल्थ के लिए बैलेंस ही असली कुंजी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited